Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान को 17000 करोड़ की सौगातें दी. उन्होंने राजस्थान में सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प ले रखा है,विकसित भारत में विकसित राजस्थान भी जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''विकसित भारत, विकसित राजस्थान'' कार्यक्रम को वर्चुली संबोधित किया.प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में 17,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया.


मोदी ने कहा कि विकसित भारत के विकास के लिए विकसित राजस्थान का विकास जरूरी है.उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों के विकास से किसानों, पशुपालकों, उद्योगों और पर्यटन सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा,इसके साथ ही राज्य में नए निवेश और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.


 प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है,जो किसी भी पिछली सरकार की तुलना में 6 गुना से भी अधिक है. इस व्यय से सीमेंट, पत्थर और सिरेमिक उद्योगों को भारी लाभ मिलेगा.


- राजस्थान में 5000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
- लगभग 2300 करोड़ रुपए लागत की आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- प्रधानमंत्री ने राजस्थान में 5000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
- आठ-लेन दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड एलाइनमेंट (एनई-4) के तीन पैकेजों अर्थात बौंली-झिलाई रोड से मुई गांव सेक्शन तक, हरदेवगंज गांव से मेज नदी सेक्शन तक और तकली से राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा तक के सेक्शन का उद्घाटन किया.
- ये सेक्शन इस क्षेत्र में तेज़ और बेहतर कनेक्टिविटी उपलबध कराएंगे.
- ये सेक्शन वन्यजीवों की बाधारहित आवाजाही की सुविधा के साथ पशु अंडरपास और पशु ओवरपास से युक्त हैं.


प्रधानमंत्री ने देबारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग सेक्शन को काया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के उदयपुर-शामलाजी सेक्शन से जोड़ने वाले 6-लेन के ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का भी उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री ने चार वर्गों यानी युवा, महिला, किसान और गरीबों को लेकर कहा कि हमारे लिए ये 4 सबसे बड़ी जातियां हैं.


मुझे खुशी है कि डबल इंजन सरकार इन वर्गों के सशक्तिकरण के लिए मोदी द्वारा दी गई गारंटी को पूरा कर रही है.राजस्थान की नई सरकार के पहले बजट में 70 हजार भर्तियों का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने पेपर लीक घटनाओं के लिए एसआईटी के गठन करने के बारे में नई राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए पेपर लीक के खिलाफ कड़े नए केंद्रीय कानून के बारे में भी इस बारे में निवारक के रूप में काम करेगा.


मोदी की गारंटी अर्थात गारंटी पूरी होना


प्रधानमंत्री ने गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की गारंटी का उल्लेख किया और कहा कि इससे राजस्थान में लाखों महिलाओं को लाभ हुआ है.पिछली सरकार के दौरान जल जीवन मिशन में हुए घोटालों की तरफ इशारा करते हुए श्री मोदी ने उल्लेख किया कि अब काम तेज गति से हो रहा है.


 उन्होंने बताया कि राजस्थान के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दी जा रही 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.उन्होंने कहा कि हम हर क्षेत्र में एक-एक करके दिये गए अपने वायदे पूरे कर रहे हैं. हम अपनी गारंटी को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए लोग कहते हैं - मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होना है.


प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी का प्रयास यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक लाभार्थी को उसका अधिकार शीघ्र मिले और कोई भी इससे वंचित न रहे.उन्होंने राजस्थान के करोड़ों नागरिकों की भागीदारी का उल्लेख किया, जहां लगभग 3 करोड़ लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई है, एक करोड़ नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, 15 लाख किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है. 


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लगभग 6.5 लाख किसानों ने आवेदन किया है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि लगभग 8 लाख महिलाओं ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराया है, जहां इस अवधि के दौरान 2.25 लाख कनेक्शन पहले ही जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राजस्थान के 16 लाख लोग 2-2 लाख रुपये वाली बीमा योजना से जुड़ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Churu News: PM मोदी ने बीकानेर रतनगढ़ सादुलपुर रेवाड़ी रेलवे लाइन का किया उद्घाटन