मां हीरा बा का निधन, नम आंखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया अर्थी को कांधा
मां हीरा बा का निधन, नम आंखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया अर्थी को कांधा
Breaking News : पीएम नरेंद्र मोदी के मां हीराबा मोदी का निधन हो गया है. उन्होने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम की मां हीरा बा को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद में यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को भर्ती कराया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.'
आपको बता दें कि गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में हीराबा पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ ही रहती थीं. प्रधानमंत्री वहां जाते रहते थे और अपनी यात्राओं के बीच अपनी मां से मिलते भी थे. गुरुवार को अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था कि हीराबा मोदी की तबीयत में सुधार हो रहा है.
सोमाभाई मोदी ने कहा था, 'उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ है और वो काफी बेहतर हैं, उन्होंने अपने हाथ-पैर चलाए हैं.' वहीं, अस्पताल पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उनके एक से दो दिन में डिस्चार्ज होने की बात भी कही थी.
इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और अस्पताल जाकर मां का हालचाल जाना था. पीएम मोदी एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे थे . उन्होंने सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से भी बात की थी.