Jaipur: राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में पुलिस के लिए चुनौती बने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी शंकरपुरी और राजेंद्रपुरी है. मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि बीती 12 मार्च को शहर के प्रताप नगर इलाके में द्रव्यवती नदी के पास ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त बजरंग के तौर पर की गई है. हत्या की वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शंकरपुरी और राजेंद्रपुरी को गिरफ्तार कर लिया. 


पूछताछ में कबूली वारदात
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है. शंकरपुरी अपने घर में अपनी मौसी के लड़के और उसकी पत्नी को साथ रखता था, जिसके चलते शंकरपुरी का उसकी पत्नी दीपा से विवाद होता था. दीपा को दुखी देखकर शंकरपुरी का दोस्त बजरंग परेशान रहता था. अचानक एक दिन बजरंग घर में घुसकर सुमित्रा (मौसी के लड़के की पत्नी) को पीटकर चला गया. बदला लेने की नीयत से शंकरपुरी ने अपने साथी राजेंद्रपुरी को भी बुला लिया. 11 मार्च को दोनों बजंरग को अपने साथ लेकर रिंग रोड की तरफ ले गए और बजरंग को शराब पिलाई. बजरंग को रास्ते से हटाने के लिए सेक्टर 19 स्थित घर में ले जाकर मारपीट की. 


बजरंग की हत्या करने के बाद वापस टेंपो में उसका शव रखकर द्रव्यवती नदी के पास ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें