चौमूं: पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
Chomu: राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है. थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि आरोपी पहले रेकी करते और बाद में मौका देखकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस थाने में तैनात स्पेशल टीम को निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें- Chomu: पत्रकार और पुलिस बने एक युवक के लिए फरिश्ते! घर पहुंच बचाई जान
जिस पर स्पेशल टीम ने शहर में लगे दर्जनों जगह पर 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राहुल मीणा और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों ने चौमूं के अलावा जोबनेर, खाटूश्याम, रींगस, कालवाड़, सहित ग्रामीण इलाकों में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. इस कार्रवाई में चौमू थाने में तैनात स्पेशल टीम प्रभारी राम सिंह, हेड कांस्टेबल ख्यालीराम, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल अनूप और अमित की सराहनीय भूमिका रही है.
Reporter: Pradeep Soni