जयपुर: राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड के मोरीजा गांव में लगने वाले FSTP कचरा प्लांट प्रोजेक्ट को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट के जरिये सीवर टैंक का कचरे को इस प्लांट ले जाएगा, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने 202 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट को डंप करने का काम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FSTP प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने मोरीजा में जमीन एक्वायर कर ली है, लेकिन इस FSTP प्रोजेक्ट से चौमू के लोगों का भला नहीं हो सकता. अगर शहर के लोगों को सरकार राहत देना चाहती है तो 202 करोड रुपए के सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट को स्वीकृति देकर शुरू करें. जिससे शहर की सीवरेज समस्या का समाधान हो सके.


प्रोजेक्ट पर लोगों ने विरोध शुरू किया


गौरतलब है कि FSTP प्रोजेक्ट के लिए 8 करोड रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं. करीब 2 बीघा भूमि मोरीजा गांव में जेडीए ने नगरपालिका को दी है. जिस पर एफएसटीपी प्लांट शुरू किया जाएगा, लेकिन इस प्लांट का शुरू होने से पहले मोरिजा गांव के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Reporter- Amit Yadav