Rajasthan: राजस्थान के कई शहरों में प्रदूषण का खतरा बना हुआ है, एसे में जानना ये जरूरी है कि कहां सबसे खतरनाक स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स है. कृष्णा नगर भरतपुर में दोपहर 1 बजे सर्वाधिक 399 एक्यूआई रहा. हनुमानगढ़ में खतरनाक स्तर का 395 एक्यूआई मापा गया है.


 बीकानेर में दोपहर में 277 मापा गया एक्यूआई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्री नगर टोंक में दोपहर 1 बजे 365 तक एक्यूआई पहुंचा है.राजा गंज, धौलपुर में दोपहर 1 बजे एक्यूआई 341 दर्ज किया गया है. रीको इंडस्ट्रियल एरिया भिवाड़ी में एक्यूआई 374 दर्ज हुआ. झुंझुनूं में दोपहर 1 बजे 324, चूरू में 331 दर्ज हुआ. एयर क्वालिटी इंडेक्स एमएम ग्राउंड बीकानेर में दोपहर में 277 मापा गया एक्यूआई.


राजधानी जयपुर में सावधानी की जरूरत है,अस्थमा रोगियों और एलर्जी पेशेंट्स को सावधानी की जरूरत. शहर में प्रदूषण का स्तर 300 तक पहुंचने की आशंका है. दोपहर 1:05 बजे 293 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स. पुलिस कमिश्नरेट स्थित चौराहे पर 293 रहा AQI. शहर के सभी 6 मापक स्थलों पर 200 के पार  AQI नोट किया गया.


शास्त्री नगर में 248, सीतापुरा रीको एरिया में 250 सेक्टर 2 मुरलीपुरा में 263, मानसरोवर सेक्टर 12 में 233 आदर्श नगर में 216 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स.पटाखों के प्रदूषण के साथ वाहनों से प्रदूषण बढ़ा है.


रिपोर्टर- काशीराम चौधरी


येभी पढ़ें- Rajasthan Chunav LIVE: धारीवाल के गढ़ में अशोक गहलोत निकाल रहे गारंटी यात्रा तो निर्मला सीतारमण ने जयपुर में संभाला मोर्चा