Pratapgarh News : एक महीने पहले घर में घुसकर लूट, मारपीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एक आरोपी की अभी भी तलाश जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीपलखूंट थाना अधिकारी कमलचंद ने बताया कि बीती 18 नवंबर को बोरी निवासी बंसीलाल निनामा के साथ उसके घर में घुसकर गांव के ही रहने वाले रामलाल,बंसीलाल,राजमल और बाबूलाल ने मारपीट की और जबरन घर से खींचकर पीछे की ओर ले गए. 



जहां उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी नीमा पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी धक्का दे दिया. इस दौरान आरोपियों ने बंसीलाल से 17 हजार की नगदी और उसका चांदी का कड़ा भी छीन लिया. बाद में सभी आरोपी उसे अधमरा छोड़कर भाग गए. 



बंसीलाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई, पुलिस ने बंसीलाल की पत्नी नीमा की फ़रियाद पर प्रकरण दर्ज किया था और इस मामले में 15 दिन पहले बोरी निवासी रामलाल और राजमल को गिरफ्तार कर लिया था. आज इस मामले में एक और आरोपी बोरी निवासी बंशीलाल निनामा को भी गिरफ्तार कर लिया जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में फरार एक और आरोपी की तलाश जारी है.



Reporter- HITESH UPADHYAY