President Election 2022: UPA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का पहुंचे जयपुर, बोले- पांच साल हमने खामोश राष्ट्रपति देखा
President Election 2022: यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश ने खामोश राष्ट्रपति देखा है. राष्ट्रपति भवन में खामोशी को दौर है. कम से कम राष्ट्रपति को बुलाकर प्रधानमंत्री की चर्चा कर सकते थे. मुझे लगता है कि कर्तव्य की पूरी तरह से पालना नहीं हुई है.
President Election 2022: यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को जयपुर दौरे पर रहे. होटल क्लॉर्क्स आमेर में कांग्रेस और सत्ता समर्थित विधायकों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. सभी विधायकों ने भी समवेत स्वर में राजस्थान से भारी बहुमत से जीत दिलवाने का वादा किया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व क्षमता पर विश्वास है, जब देशभर में विधायक खरीद फरोख्त का दौर चल रहा है, यहीं मजबूती के साथ टिके हुए हैं. हालांकि आगे सर्तक रहने की भी उन्होंने नसीहत दी. वहीं, भरोसा जतया कि राज्यसभा चुनाव की तरह एक बार फिर अपनी जादूगरी दिखा सकते हैं.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश ने खामोश राष्ट्रपति देखा है. राष्ट्रपति भवन में खामोशी को दौर है. कम से कम राष्ट्रपति को बुलाकर प्रधानमंत्री की चर्चा कर सकते थे. मुझे लगता है कि कर्तव्य की पूरी तरह से पालना नहीं हुई है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की स्थिति पर दया आती है. यशवंत सिन्हा ने पूरा जोर इस बात पर दिया कि मौजूदा हालात में ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो सरकार को मनमानी करने से रोक सकें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब थोक भाव में MLA खरीद रहे हैं, महाराष्ट्र में एक साथ विधायक खरीदे गए.
राजस्थान में हम किस्मत से बच गए, हमारे विधायकों के समझ में आ गई वरना कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यह सब राष्ट्रपति चुनाव परिणाम प्रभावित करने के लिए हो रहा है. इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में यशवंत सिन्हा को अच्छे मत मिलेंगे. राजस्थान से विजयश्री मिलेगी. राज्यसभा चुनाव की तरह ही कांग्रेस तय वोट से ज्यादा वोट हासिल करेगी.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट से होने वाले हर सवाल का एक ही जवाब मिलता है, क्या है असल रणनीति
होटल क्लॉर्क्स आमेर में ही कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों की विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई, जिसमें यशवंत सिंहा को समर्थन देने के प्रस्ताव का सब समर्थन करते दिखे. बैठक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट विधायक के साथ पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आए. विधायकों के साथ संवाद में मंत्रीपरिषद सदस्य और निर्दलीय विधायकों की मौजूदगी रही. अगर सब कुछ पूर्व नियोजित रहा तो यशवंत सिन्हा को राजस्थान के 126 विधायकों के 16,254 वोट और 6 सांसदों के 4200 वोट मिलेंगे.
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें