Petrol-Diesel Price Rajasthan: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल में गिरावट का दौर जारी है,इसी बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं.तेल कंपनियों मंगलवार 20 December को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इस तरह आज लगातार 209वां दिन है,जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया गया है.फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल में गिरावट का दौर जारी है,जिसके बाद ब्रेंट क्रूड का भाव 76 डॉलर के आसपास पहुंच गया है.ब्रेंट क्रूड आज सुबह 2 डॉलर टूटकर 76.15 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.यह ब्रेंट क्रूड का 1 साल का सबसे निचला स्‍तर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें की आखरी बार 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी,जिसके बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी.उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी, जिसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की गई थी. इससे पहले ऑयल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल- डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी. इस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें थे. 22 मई 2022 के बाद से 9 दिसंबर तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. मई से दिसंबर तक 1 लीटर पेट्रोल और डीजल के कुछ राज्यों में 100 रुपए से ज्यादा रुपए तक देने पड़ रहे हैं. 


राजस्थान में कहा क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमतें


राजस्थान में पिछले लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं होने के चलते भाव स्थिर हैं. राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है. इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए है। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है. राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है.गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है तो, वहीं हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर की किमत पर बिक रहा है.


4 महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतें


देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 96.76 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 प्रति लीटर है. 


अपने शहर में इस तरह जानें भाव


पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - इस न्यू ईयर एक थप्पड़ बढ़ा देगा आपके चेहरे की रौनक जानिए कैसे..