प्रियंका गांधी के सलाहकार बोले- जो खुद को पार्टी से बड़ा समझे, वो छोड़ दे पार्टी
Jaipur News: प्रियंका गांधी के सलाहकार विभाकर शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है, यदि कोई बड़ा समझता है तो उसे खुद पार्टी छोड़ देनी चाहिए. शास्त्री के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Jaipur: कांग्रेस में खींचतान पर जयपुर दौरे पर आए प्रियंका गांधी के सलाहकार विभाकर शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है, यदि कोई बड़ा समझता है तो उसे खुद पार्टी छोड़ देनी चाहिए. शास्त्री के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योकि बार-बार नसीहत के बाद भी कांग्रेस नेताओं में तीखी-बयानबाजी का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें - चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध किया तो गला दबाकर मार डाला
उधर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राजेन्द्र गुढ़ा की तरफ से ब्यूरोक्रेसी और सिस्टम पर उठाए गये सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ी नसीहत दे डाली. डोटासरा ने कहा कि जिन लोगों को पार्टी ने बहुत कुछ दिया है, आज भी वो पद पर हैं, ऐसे में उनको इस तरह के बयानों से बचना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि समय किसी का गुलाम नहीं, समय आने पर सभी को इसका जवाब मिलता है.
यह भी पढ़ें - हॉस्टल गार्ड से बाजार जाने की बात बोल स्वीमिंग पूल में नहाने गया किशोर, डूबने से मौत