Jaipur: 4 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का आज लगातार दूसरे दिन भी शहीद स्मारक पर धरना जारी है. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसको लेकर बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि लगता है कि अब शांतिपूर्ण आंदोलन की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती है. ऐसे में अब बेरोजगारों को भी उग्र रास्ता अपनाना पड़ेगा. अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए बेरोजगार तैयार हैं.
 
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार की ओर से साल 2019 में पेश किए गए पहले बजट में टेक्निकल हेल्पर के 6 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इसके साथ ही जनवरी 2022 में जूनियर अकाउंटेंट भर्ती का कैलेंडर जारी करते हुए सितम्बर में इस भर्ती परीक्षा की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी तक भर्ती की विज्ञप्ति तक जारी नहीं की गई. 


साथ ही भर्ती परीक्षा को भी दिसम्बर में सीईटी के साथ करवाने के आदेश जारी किए गए जिसका विरोध शुरू हो चुका है. वहीं, पिछले 13 सालों से पंचायत राज जेईए भर्ती का इंताजर कर रहे बेरोजगारों को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए बजट 2019 में पंचायती राज जेईएन के 2100 पर भर्ती की घोषणा की थी जिसके बाद 2100 पदों में 539 पदों को जोड़ने के भी आदेश जारी हुए, लेकिन आज तक भर्ती की विज्ञप्ति तक जारी नहीं हो पाई है.



यह भी पढे़ं- Weather Today: राजस्थान में प्री-मानसून से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली निजात


यह भी पढे़ं- खुशखबरी: जून तक माफ होंगे किसानों के 50% तक ब्याज, जुलाई से नहीं मिलेगा योजना का लाभ


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.