Jaipur: राज्य में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है. पंजीयन सीमा को मूंग के 368 खरीद केन्द्रों, मूंगफली के 270, उड़द के 166 तथा सोयाबीन के 83 केन्द्रों पर बढ़ाया गया है. इस निर्णय से प्रदेश के 41 हजार 271 अतिरिक्त किसानों को लाभ मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि पंजीयन सीमा बढ़ाने से मूंग के 10 हजार 775 किसान, मूंगफली के 15 हजार 856 किसान, उड़द के 2 हजार 158 किसान और सोयाबीन के 12 हजार 482 किसान और लाभान्वित होंगे. समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद के लिए 67409 किसानों ने मूंग के लिए एवं मूंगफली के लिए 22638 किसानों ने पंजीयन कराया है तथा 26583 किसानों से 50389 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है. जिसकी राशि 390.77 करोड़ रुपये है और मूंगफली की खरीद 638 मीट्रिक टन की जा चुकी है. जिसकी राशि 3.73 करोड़ रुपये है. अब तक 7 हजार 698 किसानों से 118.66 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है.


सहकारिता मंत्री ने बताया कि मूंग के 3.03 लाख मीट्रिक टन, उड़द के 62508 मीट्रिक टन, मूंगफली के 4.66 लाख मीट्रिक टन एवं सोयाबीन के 3.62 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है. प्रारंभ में 90 प्रतिशत सीमा तक कृषक पंजीयन व्यवस्था की गयी थी. न्यूनतम समर्थन पर मूल्य दलहन एवं तिलहन खरीद योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को उपलब्ध कराने की दृष्टि से 10 प्रतिशत और पंजीयन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इससे स्वीकृत लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत सीमा तक किसान दलहन-तिलहन विक्रय हेतु पंजीयन करा सकेंगे.


खबरें और भी हैं...


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक के लगे स्लोगन


Old Pension Scheme in Rajasthan: क्या केंद्र सरकार बंद करने जा रही है NPS, पूरे देश में बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम


फिर सुसाइड सिटी बनता कोटा, एक दिन में तीन सुसाइड अब कोचिंग में संडे होली डे जरूरी