राजस्थान में मूंग और मूंगफली पर समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू, पढ़े दलहन, तिलहन के ताजा भाव
राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर होने वाली मूंग व मूंगफली की खरीद खाजूवाला में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा आज से शुरू की गयी. इस मौके पर सीसीबी चैयरमैन भागीरथ ज्याणी ने खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया.
Rajasthan Mandi Bhav : राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर होने वाली मूंग व मूंगफली की खरीद खाजूवाला में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा आज से शुरू की गयी. इस मौके पर सीसीबी चैयरमैन भागीरथ ज्याणी ने खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांवरिया लाल पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की खरीद आज से खाजूवाला में शुरू की गती हैं. राज्य सरकार के द्वारा मूंग 7755 रुपए, और मूंगफली 5850 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की जा रही हैं. ऐसे में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति में मूंग बिक्री के लिए 348 किसानों ने आवेदन किए हैं. वही मूंगफली के लिए 269 किसानों ने आवेदन किए हैं. ऐसे में प्रत्येक किसान से 1.70 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से मूंग की खरीद की जा रही हैं. पहले दिन दो दिन मूंग की फसल लेकर पहुंचें.
राजस्थान की प्रमुख मंडियों के ताजा भाव
नोहर अनाज मंडी के भाव
ग्वार 6100 से 6351,
सरसों 5900 से 6500,
चना 4450 से 4628,
मोठ 5650 से 6250,
मूंग 7500,
कणक 2450 से 2570,
बाजरी 2125 से 2145,
मूंगफली 4501 से 5865,
नरमा 8501 से 8660
कपास 9420 से 9593 रुपये/क्विंटल तक बिकी
रायसिंहनगर अनाज मंडी के भाव
ग्वार आवक 200 क्विंटल भाव 5700 से 6301 रुपए,
सरसों आवक 1040 क्विंटल भाव 5780 से 6377 रुपए,
नरमा आवक 1905 क्विंटल भाव 7951 से 8850 रुपए,
कपास आवक 7 क्विंटल भाव 9351 से 9500 रुपए,
मूंग आवक 220 क्विंटल भाव 6500 से 7151 रुपए,
गेहूं आवक 4 क्विंटल भाव 2151 से 2341 रुपए,
चना आवक 25 क्विंटल भाव 4616 से 4670 रुपए,
बाजरा आवक 2 क्विंटल भाव 2036 रुपए
तारामीरा आवक 8 क्विंटल भाव 4601 रुपए तक का रहा
गजसिंहपुर मण्डी भाव के भाव
सरसों 5226 से लेकर 6371 रुपए/क्विंटल,
मूंग 6105 से लेकर 6775 रुपए/क्विंटल,
ग्वार 6125 से लेकर 6310 रुपए/क्विंटल,
नरमा 8201 से लेकर 8814 रुपए/क्विंटल,
चना 4526 से लेकर 4550 रुपए/क्विंटल का रहा.
अनूपगढ़ मण्डी भाव के भाव
नरमा 8351-8895 आवक 2010,
कपास 9530-9600 आवक 8,
गेहूं 2326-2480 आवक 107,
सरसों 5880-6466 आवक 466,
ग्वार 5200-6263 आवक 215,
चना 4300 आवक 2,
मूंग 6400-6951 आवक 39,
बाजरा 2025-2040 आवक 58
धान 3150-3600 आवक 22 क्विंटल
सादुलशहर मंडी रेट के भाव
ग्वार 5500 से 6102 आवक 80,
नरमा 7800 से 8900 आवक 802,
सरसों 5875 से 6305 आवक 524,
बाजरा 2099 से 2135 आवक 18,
मूंग 5700 से 6696 आवक 58,
गेहूं 2500 से 2514 आवक 59
चना 4501 आवक 1 क्विंटल की रही
ये भी पढ़े...
जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान