NEET UG के परीक्षा परिणाम और ग्रेस मार्क्स पर उठ रहे सवाल, काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग
Jaipur News: नीट परीक्षा का परिणाम 4 जून को जारी किया गया. पहले ये परिणाम 14 जून को प्रस्तावित था, लेकिन चुनाव परिणाम वाले दिन रिजल्ट जारी करने पर अब सवाल उठ रहे हैं. इस चुनाव परिणाम पर आपत्तियां जताते हुए जयपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से नेशनल मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखा गया है.
Jaipur News: नीट यूजी परीक्षा परिणाम 4 जून को जारी कर दिया गया. नीट यूजी के परीक्षा परिणाम और टाइमिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं. परीक्षा परिणाम में धांधली और ग्रेस मार्क्स को लेकर पैरेंट्स, बच्चों सहित जयपुर रेजिडेंट एसोसिएशन ने भी इस पर आपत्तियां जताते हुए परीक्षा की सीबीआई से जांच की मांग की है. इसके साथ ही तब तक काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की है.
- नीट परीक्षा एनटीए की ओर से 5 मई को आयोजित हुई.
- देशभर के 550 परीक्षा केंद्र पर 24 लाख के करीब बच्चे परीखा में बैठे.
- करीब 13 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की.
- 67 छात्रों ने एआईआर-1 रैंक हासिल की.
नीट परीक्षा का परिणाम 4 जून को जारी किया गया. पहले ये परिणाम 14 जून को प्रस्तावित था, लेकिन चुनाव परिणाम वाले दिन रिजल्ट जारी करने पर अब सवाल उठ रहे हैं. इस चुनाव परिणाम पर आपत्तियां जताते हुए जयपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से नेशनल मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखा गया है. प्रेसिडेंट डॉ मनोहर सियोल ने कहा कि 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. ये परिणाम आश्चर्यजनक है. ऐसे में इस परिणाम पर रोक लगाते हुए तत्काल इसकी सीबीआई जांच करवानी चाहिए.
मुख्य बिंदु
NEET- 2024 परीक्षा परिणाम पर आपत्तियां
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने NMC को लिखा पत्र
जार्ड अध्यक्ष डॉ मनोहर सियोल ने कहा
नीट के रिजल्ट में कई खामियां
कई जगह पेपर लीक हुआ लेकिन एनटीए ने मानने से इनकार किया
67 छात्रों के 720/720 अंक प्राप्त किए, जो असामान्य
हरियाणा के एक केंद्र से आठ छात्रों ने 718 से अधिक अंक प्राप्त किए
आठ में से छह ने 720/720 अंक प्राप्त किए
यदि समय की बर्बादी के कारण ग्रेस मार्क्स का प्रावधान था
तो सूचना विवरणिका में इसका खुलासा किया जाना चाहिए था
ताकि सभी छात्र समान परिस्थितियों में इस प्रावधान का उपयोग कर सकें
नतीजे उस दिन समय से पहले घोषित किए गए
जब मीडिया आम चुनाव के नतीजे प्रसारित करने में व्यस्त था
एनटीए की यह तत्परता संदेह पैदा करती
कटऑफ में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जो अतार्किक
NEET 2023 की तुलना में समान स्कोर पर AIR तीन से चार गुना बढ़ गई
एनटीए ने कभी भी किसी प्रेस ब्रीफिंग में पेपर लीक की बात नहीं कही
पेपर लीक के कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
लेकिन जांच की स्थिति कभी सामने नहीं आई
जार्ड ने की ये मांग
NEET 2024 परीक्षा और उसके नतीजों को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए
पूरी प्रक्रिया और परिणामों की गहन जांच से पहले कोई काउंसलिंग नहीं होनी चाहिए
600 अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों की जांच की जानी चाहिए
ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जिन्होंने अनुचित तरीकों से मेरिट सूची में जगह बनाई
इस परीक्षा को पास करने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सभी छात्रों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए
हमें एनटीए पर भरोसा नहीं
क्या है पैरेंट्स का कहना
पैरेंट्स का कहना है कि इस बार नीट का पेपर कई जगह लीक हुआ है लेकिन एनटीए की ओर से उसे लीक नहीं माना गया. जबकि पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था.