Quiz: उस चीज का नाम बताओ, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा नशीला कहा जाता है
Genral Knowladge quiz: जीके एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसका दायरा बहुत बड़ा है. हम आज कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो शायद आपको नहीं पता होंगी.
GK trending Quiz: अच्छी नौकरी के लिए अच्छी तैयारी का होना जरूरी है. आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके कैरियर को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं. हम जीके की कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब देंगे, जो आपके लिए कारगर हो सकते हैं.
सवाल 1 - जानकार बताते हैं हेरोइन (Heroin) में सबसे ज्यादा नशा होता है. बताया जाता है कि इसे लेने के बाद दिमाग में डोपामाइन का स्तर 200 प्रतिशत तक पहुंच जाता है.
सवाल 2- डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
जवाब 2 - ब्रिटिश काल में इसे हर साल तैयार किया जाता था, इसमें पूरे जिले के रिकॉर्ड रखे जाते थे.
सवाल 3 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 3 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.
सवाल 4 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 4 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.
सवाल 5 - किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 5 - रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.
सवाल 6 - वो कौन सी चीह है जो हमेशा दौड़ती रहती है.
जवाब 6 - इंजन ही वो चीज है जो गाड़ी में लगा होता है और हमेशा दौड़ता है लेकिन चलता नहीं है.
सवाल 7 - न मैं दिख सकती हूं, न मैं बिक सकती हूं और न ही मैं गिर सकती हूं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 7- ऐसी एक ही जीज है और वो है हवा. जो न दिखती है न बिकती है और नही गिरती है.
सवाल 8- ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है ?
जवाब 8- खामोशी ही वो चीज है जो बोलने पर टूट जाती है.
सवाल 9 - ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती है?
जवाब 9 - सड़क की कभी कोई परछाई नहीं होती है.
ये भी पढ़ें...
फेरों से पहले दुल्हन ने किया शादी करने से इंकार, चिल्लाकर बोली- ये तो...