Rahul Gandhi PC in AICC: राहुल गांधी ने आज एआईसीसी के मुख्यालय में प्रेसवार्ता की है. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी, अमित शाह पर निशाना साधा है.प्रेसवार्ता में राहुल ने कहा कि एक पुरानी कहानी है, एक राजा होता था, उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गए थे, विपक्ष के लोग आक्रमण करते थे, उसका कुछ नही होता था.


 हमने ऐसे घेरा है..नहीं निकल पाएंगे  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर किसी ने बताया इसकी आत्मा इसमें नहीं बल्कि जो पीछे घर है, उसमे जो पिंजड़ा है, उसमे इसकी आत्मा है. उसको पकड़ लीजिए.ऐसे ही मोदी जी की आत्मा अदाणी में है. अदाणी जी को हमने ऐसे घेरा है कि वो बच के नहीं निकल सकते हैं.


 




राहुल ने कहा कि वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सुप्रिया, मेरे ऑफिस के लोगों और अखिलेश यादव सबको एप्पल का अलर्ट msg आया है, अदाणी को पोर्ट एयरपोर्ट सब दे दिया.पूरा का पूरा देश तीन चार लोगों को पकड़ा रहे हैं.


 



 


 


ये भी पढ़ें- पर्चा भरने के लिए 'पायलट' रवाना, RO के दफ्तर तक रोड शो, ताकत देख हिली बीजेपी..