जयपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से 5 दिनों की पूछताछ के बाद आज दिल्ली स्थित कांग्रेस हेडक्वार्टर AICC में आयोजित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने पहली बार संबोधित किया.. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने पेशेंस के बारे में जानकारी साझा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने ईडी की पूछताछ के अनुभव सुनाते हुए कहा कि ईडी के अफसरों ने मुझसे कहा था कि साढ़े 11 घंटे बाद भी आप कुर्सी से नहीं हिले. हम थक गए, लेकिन आप नहीं थके. इसका सीक्रेट क्या है. मैंने उन्हें सच बात नहीं बताई और कहा कि विपश्यना करता हूं.जबकि सच्चाई ये है कि उस 12 गुना 12 के कमरे में देश का हर कार्यकर्ता हर नेता और सरकार के खिलाफ बिना डरे लड़ने वाला व्यक्ति बैठा था. इसलिए थकने का सवाल ही नहीं था.  


यह भी पढ़ें: ED राहुल गांधी को जानबूझकर परेशान कर रही, कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी- बीडी कल्ला


राहुल गांधी ने पायलट की तारीफ की


राहुल गांधी के इस संबोधन में राजस्थान कांग्रेस के सांसद, विधायक और कई नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य का उदाहरण दिया. राहुल ने बताया कि ED के अधिकारियों ने उनसे पूछा इतना संयम कहां से आया, तो मैंने जवाब दिया मैं 2004 से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. संयम नहीं आएगा तो क्या आएगा. इस बात को कांग्रेस पार्टी का हर नेता समझता है.राहुल गांधी यहीं नहीं रुके.उन्होंने मंच पर पहली पंक्ति में बैठे सचिन पायलट की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखो सचिन पायलट बैठे हुए हैं. मैं बैठा हुआ हूं. सिद्धारमैया और रणदीप सुरजेवाला बैठे हैं. ये पार्टी हमें थकने नहीं देती है. ये हमें रोज पेशेंस सिखाती है.


बीजेपी पर राहुल गांधी का तंज


 नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी तंज कसा. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार देश को कमजोर कर रही है, लेकिन हम डरने और झुकने वाले नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जवाब देगी.