रेल बजट 2023: राजस्थान में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 9532 करोड़ रुपये का बजट आवंटित: वैष्णव
Rail Budget 2023: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में अभी तक का रिकार्ड बजट 9532 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है. वर्ष 2009-14 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ की तुलना में लगभग 14 गुना अधिक है.
Rail Budget 2023: एक फरवरी को प्रस्तुत बजट में भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड रू के बजट का प्रावधान किया गया है. वर्ष 20213-14 के बजट से 9 गुना अधिक जो कि अभी तक का सर्वाधिक बजट है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में अभी तक का रिकार्ड बजट 9532 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है. वर्ष 2009-14 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ की तुलना में लगभग 14 गुना अधिक है.
इस बजट के आवंटन से राजस्थान में रेल विकास को तीव्र गति मिलेगी और रेलवे यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं मिलेगी. बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को गत वर्ष की तुलना में अधिक बजट का आवंटन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2023-24 के बजट में 8636.85 करोड़ आवंटित किया गया है जो कि गत वर्ष के 6724.29 करोड की तुलना में 28.44 प्रतिशत अधिक है.
आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाना
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बजट पर बताया कि इस वर्ष बजट में रेलवे का आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत बनाने, रेल संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैं. संरक्षा के लिए इस वर्ष बजट में 1156 करोड रू से अधिक का प्रावधान किया गया है. संरक्षा के अहम मद ट्रेक नवीनीकरण के लिए भी 520 करोड, रेलवे समपारो पर रोड ओवर ब्रिज और रोड अण्डर ब्रिज (ROBs/RUBs) के लिये 454 करोड रू एवं टक्कररोधी प्रणाली ‘कवच’ के लिये 150 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त सिगनल व दूरसंचार से सम्बंधित कार्यों के लिये 464 करोड़ और समपार फाटकों पर संरक्षा कार्यों हेतु 31 करोड़ रू का आवंटन किया गया है.
यात्री सुविधाओं के मद पर उत्तर पश्चिम रेलवे को इस वर्ष 923 करोड रूपये का आवंटन किया गया है. स्टेशनों के पुनर्विकास पर 550 करोड़ रू दिए गए है. साथ ही स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म का उन्नयन, स्टेशनों पर प्रकाश व्यवस्था, कोच गाइडेंस बोर्ड, कम्प्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली इत्यादि के कार्य किए जाएंगे. अधिक बजट आवंटन से यात्री सुविधाओं के लिये किये जा रहे कार्यों को गति मिलेगी और नये कार्यों को भी सम्मलित किया जा सकेगा.
इनफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के अनुसार आधारभूत अवसंरचना (infrastructure) को सुदृढ़ करने के लिये नई लाइने, आमान परिवर्तन के कार्य जो प्रगति पर है उनके लिये भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है. ताकि इनकों गति प्रदान की जा सकें. बजट में नई लाइनों के लिये 862 करोड, आमान परिवर्तन के लिये 133 करोड़ तथा दोहरीकरण के लिये 340 करोड़ रू के बजट का आवंटन किया गया है. विजय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 3531 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर गया है तथा शेष रहे रेलमार्ग का विद्युतीकरण 2023-24 में कर लिया जायेगा. शर्मा ने बताया कि बजट में रोलिंग स्टाक के अनुरक्षण के लिये जयपुर डिपो के लिये 30 करोड़ व खातीपुरा में 204 करोड़ रू के कार्य स्वीकृत किए गये है. वन्दे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिये जयपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर और मदार में अनुरक्षण सुविधाएं विकसित की जा रही है. विजय शर्मा ने बताया कि यातायात सुविधाओं के लिये 130 करोड, ब्रिज कार्यों के लिये 34 करोड, रोलिंग स्टॉक के लिये 21 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिये 13 करोड रूपये का बजट आवंटन किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में प्रगति पर कार्यों के लिये बजट आवंटन
नई लाइन
1. तारंगाहिल-आबूरोड़ वाया अंबाजी (89.39 किमी) 480 करोड़
2. दौसा-गंगापुरसिटी (92.67 किमी) 56 करोड़
3. गुढ़ा-ठठाना मीठडी परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (25 किमी) 80 करोड़
4. परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (37.5 किमी) 150 करोड़
5. नीमच-बड़ी सादड़ी (48.30 किमी) 150 करोड़
6. पुष्कर-मेड़ता (59 किमी) 10.05 करोड़
दोहरीकरण—
1. फुलेरा-डेगाना (108.75 किमी) 265.88 करोड़
2. डेगाना-राई का बाग (145 किमी) 53 करोड़
3. सवाई माधोपुर बाइपास (13.54 किमी) 5 करोड़
आमान परिवर्तन—
1. मारवाड़-मावली (देवगढ़-नाथद्वारा) (108.75 किमी) 20.05 करोड़
विद्युतीकरण—
विभिन्न रेलखंडों का विद्युतीकरण 1217 करोड़