Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर में बारीश होने से आम लोगों को राखी के मौके पर थोठी राहत मिली है. हालांकि मौस विभाग के अनुसार आमामी एक सप्ताह प्रदेश में तेज बारीश होने के आसार कम ही हैं. बीसलपुर बांध में पानी की आवक पर अब ब्रेक लग गया है.मानसून की बेरुखी के बाद नदियों में पानी थम गया है.पहले उम्मीद थी कि अगस्त में बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हो जाएगा.लेकिन अब तो सितंबर में बांध के फुल होने की आस कम हो गई.


मानसून के रूठने का असर बांधों पर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून की बेरुखी का असर अब मरुधरा के बांधों पर नजर आने लगा है.जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक थम गई है.एक महीने से राजस्थान में मानसून रूठा हुआ है,जिस कारण बनास नदी और दूसरी नदियों से बीसलपुर बांध में पानी आना रुक गया है.बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध में फिलहाल 313.88 आरएल मीटर पानी दर्ज है.


बांध में पानी का गणित समझे


कुल भराव क्षमता : 39.70 टीएमसी
उपयोग क्षमता : 33.15 टीएमसी
पानी का लेवल : 313.88 मीटर


21 शहर,2800 गांवों की प्यास बुझाता है


बीसलपुर 4 जिलों के 21 शहर और 2800 गांवों की प्यास बुझाता है.बीसलपुर बांध से अजमेर को 310 एमएलडी,जयपुर को 510 एमएलडी,टोंक को 48 एमएलडी,सुरजपुरा,दूदू,सांभर,मालपुरा को 52 एमएलडी,चाकसू,दौसा निवाई,दौसा को 51 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है.


10 दिन में मानसून के सक्रिय नहीं कोई आसार


पूरे अगस्त में बारिश नहीं होने से बांध में लगातार पानी की आवक कम होने लगी है.जुलाई में आखिरी में पानी की तेजी से आवक हो रही थी.लेकिन अब बांध में पानी की आवक बिल्कुल थम गई है और बांध से रोजाना पानी लिया जा रहा है.बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.बांध में 71 प्रतिशत तक पानी की मात्रा दर्ज की गई है.मौसम विभाग ने अगले 10 दिन में बारिश की संभावना नहीं जताई है.यानि अब बांध के ओवरफ्लो होने की उम्मीदे कम हो गई है.