राजस्थान के 33 IAS और 14 IPS को 5 राज्यों में बनाया चुनाव ऑब्जर्वर
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 33 आईएएस और 14 आईपीएस अधिकारियों को ऑब्जर्वर लगाया है.
Jaipur: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 33 आईएएस और 14 आईपीएस अधिकारियों को ऑब्जर्वर लगाया है. यह सभी अधिकारी चुनाव समाप्ति तक आब्जर्वर के रूप में कामकाज देखेंगे. इन सभी अधिकारियों को 14 जनवरी को सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
राज्य के 33 IAS और 14 IPS को 5 राज्यों में बनाया चुनाव ऑब्जर्वर
करण सिंह, विश्वमोहन शर्मा, विश्राम मीणा, कन्हैया लाल स्वामी, मेघराज सिंह रत्नू, महावीर प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, ओम प्रकाश कसेरा, हदयेश कुमार शर्मा, अनुप्रेरणा कुंतल, शक्ति सिंह राठौड़, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, रुक्मणि रियार, आशीष गुप्ता, कानाराम, नलिनी कठोतिया, प्रज्ञा केवलरमानी, नरेन्द्र गुप्ता, प्रेमसुख विश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, टीकम चंद बोहरा, महावीर प्रसाद मीणा, रामअवतार मीणा, रामदयाल मीणा, एलएम चौहान, रश्मि शर्मा, लक्ष्मी नारायण मंत्री, कल्पना अग्रवाल,मनीषा अरोडा,सुनील शर्मा और पुष्पा सत्यानी को ऑब्जर्वर बनाया गया है.
14 IPS भी बने ऑब्जर्वर
सुनील दत्त, सुष्मित बिस्वास, संजीब कुमार नार्जरी, स्मिता श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, बीएल मीणा, विशाल बंसल, बिपिन कुमार पांडे, रुपिंदर सिंह, सचिन मित्तल. भूपेन्द्र साहू, लता मनोज कुमार, शरत कविराज, उमेश चंद्र दत्त को ऑब्जर्वर बनाया गया है.