Rajasthan Pashupalan Vibhag Recruitment 2022: बीते दिन राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. राजस्थान पशुपालन निगम के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर Rajasthan Pashupalan Vibhag Vacancy 2022 का आयोजन करवाया जा रहा है. राजस्थान पशुपालन भर्ती 2022 के अंतर्गत कुल 200 पशु चिकित्सा अधिकारियों को स्थाई आधार पर रखने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 माह के लिए किया जाएगा नियुक्त 
राजस्थान पशुपालन चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए चिकित्सा अधिकारियों को राशि के रूप में ₹39300 प्रति माह की दर से 3 माह के लिए नियुक्त किया जाएगा. पशु चिकित्सा अधिकारियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन है निशुल्क
राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे है अभ्यर्थियों को एक बड़ी राहत दी गई है. खास बात यहा है कि किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, वह अपने आवेदन निशुल्क रूप से कर सकते हैं.


1 अगस्त को आधार मानकर की जाएगी गणना
जो अभ्यर्थी राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं, उन की न्यूनतम आयु सीमा में 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है.


ये भी पढ़ें- SSC CPO Government Job 2022: एसएससी ने सीआरपीएफ समेत दिल्ली पुलिस पर निकाली है बंपर भर्ती, 4,300 पद भरे जाएंगे


अपने जिले की कबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें