राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: कालीचरण सराफ ने भरा नामांकन,जानें कैसा है मालवीय नगर सीट का मिजाज?
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के इलेक्शन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार की टक्कर है, जयपुर में आज नामांकन दाखिले के पांचवे दिन कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर सीट से पर्चा भरा है, जानें इस सीट का मिजाज कैसा है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी अलका सराफ, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, सुमन शर्मा भी मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतेगी.
यह मैं नहीं कर रहा..
कालीचरण ने अपनी प्रतिद्वंद्वी अर्चना शर्मा पर भी निशान साधते हुए कहा कि वह पिछले 5 साल से मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रही है....यह मैं नहीं कर रहा यह उन्हीं की पार्टी के लोग कह रहे हैं..चाहे डॉक्टर का अपॉइंटमेंट हो या इंजीनियर का सब में पैसे लिए गए हैं हर थाने से बंदी बंधी गई.पट्टे जारी करने तक में भी उन्होंने पैसे नहीं छोड़े.
जिनके नाम आए वह सबको पता है
आज हुई ED की कार्रवाई पर सराफ ने कहा कि जो भ्रष्ट होगा, भ्रष्टाचार करेगा उस पर तो कार्रवाई होगी ही...जिस तरह की भ्रष्टाचार हुए हैं पेपर लीक हुए और जिनके नाम आए वह सबको पता है.मुख्यमंत्री के ऑफिस के नजदीक सरकारी दफ्तर में सोने की ईंटें और 5 करोड़ कैश मिले, इतना सब देखकर भी अगर वो ये कह रहे हैं कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP candidate list: बीजपी ने जारी की चौथी लिस्ट, इन नामों का किया ऐलान, पांचवीं जल्द..