Rajasthan BJP News: राजस्थान बीजेपी में नेताओं के सम्मान समारोह में माला और साफा बैन हो गया है. अब सिर्फ पार्टी की टोपी और दुपट्टे से स्वागत सत्कार किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज कार्यकर्ताओं को यह निर्देश जारी किए. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को जयपुर संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने साफ कहा कि अब पार्टी में किसी नेता या पदाधिकारी को माला और साफा नहीं पहनाया जाएगा. सिर्फ और सिर्फ पार्टी की टोपी ओर दुपट्टे ही दिए जाएंगे.  


मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा- प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव बीजेपी पूरी तरीके से मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा.  बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर आमजन तक पहुंचे इसको लेकर अध्यक्ष का पद संभालने के साथ सीपी जोशी ने निर्देश दे दिए थे. जोशी ने कहा था कि नेताओं के फोटो के बजाय पीएम मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए. अब साफा और माला से दूर रहने के निर्देश दिए.



मन की बात एक करोड़ लोगों तक 


सीपी जोशी ने कहा भाजपा को खड़ा करने में कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया एक विधान एक निशान उसे केन्द्र सरकार ने लागू भी किया पहले तिरंगे का कुछ उपद्रवी अपमान किया करते थे, लेकिन आज तिरंगे का अपमान तो दूर, संपूर्ण देश का विश्व में मान बड़ा है. आज यह जो अंतर देखने को मिल रहा है यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता के दृढ़ संकल्प के कारण है. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को प्रदेश के एक करोड़ लोगों तक पहुंचाना है. इसके साथ केंद्र की योजनाओं को अगले 1 महीने में जनता तक पहुंचाने होगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को कार्य नियोजन बटवारा कर सिस्टम से कम समय में काम को पूरा करना होगा. 


 9 साल बनाम चार साल 


प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश के 9 वर्षों का कालखंड संपूर्ण विश्व ने स्वीकार किया है, लेकिन उसके  विपरीत पिछले  4 वर्षों में राजस्थान बहुत  पिछड़ गया है, आज राजस्थान में जनता त्रस्त है किसान त्राहि-त्राहि कर रहे है. युवा बेरोजगार है महिलाए स्वंय को असुरक्षित महसूस कर रही है.  ऐसी भ्रष्ट और नाकारा कांग्रेस  सरकार को हम सभी कार्यकर्ता उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा.


ये भी पढ़ें- CP Joshi ने जयपुर संभाग के नेताओं के साथ की बैठक, बोले- कांग्रेस ने राजस्थान को बना दिया तालिबान, CM को सपने में नजर आती है RSS


कुछ विधायकों की गैरमौजूदगी बनी चर्चा 


कार्यक्रम बैठक में मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद राज्यवर्धन सिंह, विधायक मदन दिलावर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी साथ ही बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ,प्रदेश पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी,जिले के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे . हालांकि जयपुर संभाग की बैठक में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफा , आमेर विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित जयपुर संभाग के विधायकों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही .