Rajasthan Politics: हरियाणा चुनाव में राजस्थान के स्टार प्रचारकों की ``धाक``
Rajasthan Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जबरदस्त जंग है. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस, जेजेपी, आप सहित अन्य दल ताल ठोक रहे हैं. इस चुनावी समर में मतदाताओं को रिझाने के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.
Rajasthan Politics News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित 40 नेताओं के नाम शामिल है. इस सूची की खास बात है इसमें राजस्थान के नेताओं की धाक दिखाई दी. सीएम भजन लाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित आधा दर्जन नेताओं के नाम शामिल है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जबरदस्त जंग है. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस, जेजेपी, आप सहित अन्य दल ताल ठोक रहे हैं. इस चुनावी समर में मतदाताओं को रिझाने के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं जिन्हें जरूरत के मुताबिक क्षेत्रों में नेताओं को मतदाताओं को रिझाने भेजा जाएगा.
राजस्थान हरियाणा का पड़ोसी प्रदेश है, राजस्थान के कई जिलों में हरियाणा में आपसी सामाजिक संस्कृति मिलती जुलती है, आपसी रिश्तेदारियां भी है. ऐसे में पार्टी इसका सामाजिक दृषिट से भी लाभ लेना चाहती है.
ऐसे में वहां की जनता में राजस्थान के नेताओं का भी प्रभाव है. राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया हरियाणा प्रदेश प्रभारी का जिम्मा संभाले हुए हैं. पूनिया के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राज, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी दीया कुमारी, राजस्थान से राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, प्रदेश बीजेपी सहप्रभारी कुलदीप बिश्नोई प्रचार करेंगे. इसके अलावा प्रदेश संगठन की ओर से करीब 50 से ज्यादा नेताओं को हरियाणा चुनाव में अलग अलग दायित्वों के साथ भेजा हुआ है.
ये 40 स्टार प्रचारक -
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मोहन लाल बडोली, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, सतीश पूनिया, बिप्लव कुमार देव, सुरेंद्र सिंह नागर, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी, सुधा यादव, मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, वसुंधरा राजे सिंधिया, स्मृति ईरानी, जयराम ठाकुर, रवनीत सिंह बिट्टू, अनुराग ठाकुर, दिया कुमारी, हेमा मालिनी, किरन चौधरी, धर्मवीर सिंह, नवीन जिंदल, अशोक तंवर, मनोज तिवारी, संजीव बाल्यान, कुलदीप विश्नोई, राम चंदेर जनगरा, बबिता फोगाट के नाम शामिल हैं.