Rajasthan: बीजेपी का `नहीं सहेगा राजस्थान` अभियान कल, नड्डा आमसभा में करेंगे शुरुआत
Rajasthan BJP News: बीजेपी राजस्थान में राज्य सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी. इसके लिए कानून व्यवस्था, अपराध, महिला, एससी-एसटी अत्याचार, किसान कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर ``नहीं सहेगा राजस्थान`` अभियान शुरू करने जा रही है.
Rajasthan BJP News: बीजेपी राजस्थान में राज्य सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी. इसके लिए कानून व्यवस्था, अपराध, महिला, एससी-एसटी अत्याचार, किसान कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर ''नहीं सहेगा राजस्थान'' अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को टोंक रोड पर बीलवा में चंदनवन गार्डन में आमसभा में लोगों के बीच इस अभियान शुरुआत करेंगे. इससे पहले शनिवान को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पदाधिकारियाें के साथ जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं कार्यक्रम में भीड़ जुटाने को लेकर भी निर्देश दिए.
बीजेपी का ''नहीं सहेगा राजस्थान'' अभियान
राजस्थान में बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी. प्रदेश बीजेपी कानून व्यवस्था, अपराध, महिला, दलित, एससी एसटी अत्याचार, किसान कर्जा माफी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के सामने सरकार को कठघरे में खड़ी करेगी. इसके लिए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 जुलाई को जयपुर के बगरू विधानसभा क्षेत्र के बीलवा में सभा में अभियान का आगाज करेंगे. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद रामचरण बोहरा ने चंदनवन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
भीड़ जुटाने के लिए की बात, दिए निर्देश - जेपी नड्डा
चंदनवन में बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ ही समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में लाने के लिए प्लानिंग पर चर्चा की गई. सबसे अलग अलग टारगेट लिए गए और लोगों को लाने के लिए साधनों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही निर्देश दिए गए कि बताए गए टारगेट के अनुसार लोगों की जिम्मेदारी पूरी की जाए. इस दौरान सीपी जोशी के साथ ही विजया राहटकर और चंद्रशेखर ने निर्देश दिए तथा उनके सुझाव भी लिए.
सीपी जोशी ने बैठक में कहा- कैंपेन चलने वाला है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बैठक में कहा कि ''खुलेआम भ्रष्टाचार अब नहीं सहेगा राजस्थान, समाधान भाजपा'' स्लोगन के पोस्टर को लोग देख रहे हैं. इन विकट हालात में प्रदेश के लोगों के मन में यह जरूर आएगा कि अब कोई नारी की सुरक्षा कर सकती है, भ्रष्टाचार समाप्त कर सकती है, युवाओं को महत्व दे सकती है तो उसका नाम है भारतीय जनता पार्टी है.
हमें गर्व है कि अब इस नाकारा और महा भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जो ''नहीं सहेगा राजस्थान'' कैंपेन चलने वाला है, वह राजस्थान के जन जन की आवाज बनेगा. वह प्रत्येक प्रदेशवासी के पास पहुंचेगा. उसकी शुरुआत कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस सभा में सामान्य जन को आमंत्रित करने के लिए हर घर तक, प्रत्येक सदस्य तक हमारा आमंत्रण और पीले चावल पहुंचे.
आमंत्रण और पीले चावल पहुंचे- सीपी जोशी
इसके लिए कार्यकर्ताओं को भरपूर प्रयास करना चाहिए. जयपुर से शुरू होेने वाले नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन में मुख्य रूप से पेपर लीक से युवा परेशान, भ्रष्टाचार खुलेआम, दलित अत्याचार खुलेआम, बहन बेटियों पर अत्याचार, कर्ज से मरता किसान और अपराध बेलगाम इन सभी घटनाओं को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जाएगा. महिला दुष्कर्म के मामलों में आज राजस्थान देश में पहले नंबर पर है. इससे राजस्थान की छवि पूरी तरह धूमिल हो रही है.
श्रीगंगानगर में विशाल सम्मेलन- सीपी जोशी
सीपी जोशी ने कहा भाजपा द्वारा निरंतर प्रदेश में युवा, किसान और महिला विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कैंपेन चलाए जा रहे हैं. जिसमें पूर्व में महिला मोर्चा द्वारा महिला उत्पीडन के खिलाफ जयपुर में थाली नाद आंदोलन, झुंझुनू में किसान आक्रोश महाघेराव और 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएसी घेराव किया जाएगा. इसके बाद श्रीगंगानगर में विशाल सम्मेलन होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह आ रहे हैं और 28 जुलाई को नागौर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा की ओर से नहीं सहेगा राजस्थान मुहिम
राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों के साथ छलाव किया है. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में इस कदर बढोतरी हुई है. आज गांव, शहर घर, बाजार और किसी सार्वजनिक स्थान पर भी सुरक्षित नहीं है. भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मामलों से आमजन बदहाल है. इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा की ओर से नहीं सहेगा राजस्थान मुहिम चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- जब आमने-सामने हुए वसुंधरा राजे-सचिन पायलट तो मुस्कुरा कर किया अभिवादन, सियासी गलियारे में बना चर्चा का विषय
प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है. अपराध बेलगाम है, एनसीआरबी के आंकड़ों को देखिए महिलाओं के ऊपर तेजाब डालना मारकर शव कुंए में डाल देना इस तरह की घटनाएं आए दिन बढ रही हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने प्रचार में व्यस्त हैं महिला अपराधों पर एक शब्द तक नहीं बोलते क्या मुख्यमंत्री को इन सभी घटनाओं पर नहीं बोलना चाहिए. हमें गर्व है कि अब इस नाकारा और महा भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जो ''नहीं सहेगा राजस्थान'' कैंपेन चलने वाला है, वह राजस्थान के जन जन की आवाज बनेगा, वह प्रत्येक प्रदेशवासी के पास पहुंचेगा.
उसकी शुरुआत कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस सभा में सामान्य जन को आमंत्रित करने के लिए हर घर तक, प्रत्येक सदस्य तक हमारा आमंत्रण और पीले चावल पहुंचे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को भरपूर प्रयास करना चाहिए. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने मौके मौजूद कार्यकर्ताओं से संख्या को लेकर लोगों से हिसाब किताब किया, वहीं कार्यकर्ताओं के निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति एक के बाद एक लोागें को जोड़ते जाएं.