Jaisalmer news:  राजस्थान प्रदेश घूमने ,खाने व वस्त्रों के लिए काफी चर्चीत है. यहां पर्यटकों के लिए बहोत सी ऐसी जगहें हैं ,जहां पर्यटक सांती से घूम सकते हैं . तो वहीं राजस्थान का जैसलमेर जिले ने पर्यटन के क्षेत्र में एक नया झड़ा गाड दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सबसे ज्यादा पर्यटक आए
आपको बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर जिला ने धरती पर टाप 10  में जगह बना ली है, जहां पिछले वर्ष सबसे ज्यादा पर्यटक आए. तो वहीं आपको बता दें कि राजस्थान ने देश-दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में अलग ही धाक जमा ली है. दरअसल, राजस्थान में पिछले साल यानी 2023 में लगभग 18 करोड़ से अधिक पर्यटक राजस्थान घूमने आए. 


तो वहीं वर्ष 2022 में यहा पर्यटकों की संख्या 10.87 करोड़ थी,जिससे साफ-साफ पता चलता है कि एक वर्ष में लगभग 7.13 करोड़ से ज्यादा सैलानी  राजस्थान के तरफ आकर्षित हुए हैं. 


कितनी संख्या 
आपको बता दें कि इससे साफ पता चलता है कि लगभग 66 फिसदी पर्यटकों की वृध्दि हुई है. जानकारी के मुताबिक इस संख्या में 17.90 करोड़ पर्यटक स्वदेशी व 16.99 करोड़ विदेशी पर्यटकों की आवक हुई है. तो वहीं इसकी सख्या स्वदेशी पर्यटकों की आवक 65 फिसदी. तो वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या 328 फीसदी वृध्दि हुई है. 
दीया कुमारी के नेतृत्व में... 
आपको बता दें कि राजस्थान में इतने संख्या में पर्यटकों के आने के बाद देश में राजस्थान ने टॉप 3 में जगह बना ली है. तो वहीं आपको बता दें कि राजस्थान का पर्यटन विभाग इस वक्त राजस्थान के टूरिजम विभाग की कमान दीया कुमारी के हाथों मे है. जिसे कयासे लगाई जा रही हैं कि इस वर्ष यह रिकार्ड बड़े आकड़ो में टूट सकते हैं. तो वहीं इस वर्ष दीया कुमारी के नेतृत्व में वर्ष 2024 में 20 करोड़ पर्यटकों का लक्ष्य रखा गया है.



यह भी पढ़ें: जलदाय विभाग का पूरा सिस्टम होगा ऑनलाइन,रजिस्ट्रेशन-सफाई-आवेदन पोर्टल से होगा कंट्रोल