Jaipur: राजस्थान सरकार के बजट के इतिहास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को नया कीर्तिमान रच दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण का नया रिकॉर्ड बना दिया और पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 घंटे 46 मिनट का बजट भाषण पढ़कर रिकॉर्ड कायम किया था. इस बार यानी बजट 2022 को पेश करते समय मुख्यमंत्री गहलोत ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. मुख्यमंत्री के बजट भाषण खत्म करते ही सदन में तालियों की गड़गड़ाहट ने उनके बजट का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने बजट 2022 (Rajasthan budget 2022) को दो घंटे 56 मिनट में पेश किया. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget Big Announcements: जानें बजट से जुड़ी मुख्य बातें


गौरतलब है कि Rajasthan budget 2021 पेश कर सीएम अशोक गहलोत ने देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.  साल 2020 में सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया था. तब देश की संसद में सीतारमण का अब तक के दिए जाने वाले सबसे लंबे बजट भाषण के रूप में दर्ज हुआ था. तब वित्त मंत्री सीतारमण ने अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया था और यह 1 बजकर 40 मिनट तक चला यानी करीब 2 घंटे 40 मिनट तक उन्होंने बजट भाषण दिया. वर्ष 2019 में भी सीतारमन ने लंबा बजट भाषण पढ़ा था जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला था. इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था. उन्होंने वर्ष 2003 में 2 घंटे 15 मिनट का लंबा बजट भाषण पढ़ा था.


गौरतलब है कि राजस्थान में परंपरा रही है कि बजट मुख्यमंत्री ही पेश करते है. नियमों के मुताबिक वित्त मंत्री बजट पेश करता है. और ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने वित्त विभाग अपने पास ही रखा.