Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री 23 फरवरी को विधानसभा में राज्य बजट पेश करेंगे. इस बार पहली बार कृषि बजट भी अलग से पेश किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में सत्ता पक्ष ही नहीं, विपक्षी दलों के विधायकों को भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए बजट प्रावधानों को लेकर आस टिकी हुई है. कारोबारियों, उद्यमियों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को भी सीएम अशोक गहलोत से उम्मीदें हैं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: बजट को लेकर युवाओं को CM गहलोत से हैं ये उम्मीदें, आप कितने सहमत?


 


फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राघव का कहना है कि इस बजट में राजस्थान का युवा सीएम अशोक गहलोत की तरफ उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा है. खासकर नवोदित उद्यमी और स्टार्टअप्स सरकार से रियायत चाहते है. धीरेंद्र राघव ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग युवाओं के लिए अनुदानित औद्योगिक क्षेत्र की है. प्रमुख जिलों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए औद्योगिक भूखंडों में युवाओं को प्रमुखता मिले.


फोर्टी यूथ विंग ने मांग उठाई है कि राजस्थान बजट में युवा उद्यमियों को कर्ज उपलब्धता का दायरा भी बढ़ना चाहिए. आईटी, फूड प्रोसेसिंग, स्टार्टअप आइडिया को तरजीह दी जानी चाहिए.


महंगाई कम करने के प्रावधानों को प्रमुखता दी जाए
बढ़ती महंगाई भी एक चुनौती के रूप में देखने को मिला. उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई कम करने के प्रावधानों को प्रमुखता दी जाए. स्वास्थ्य सेक्टर के लिए भी काम हो. कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियों के लिए संसाधन विकसित किए जाए, ऑक्सीजन बैड सहित सीएचसी और पीएचसी में सुविधा उपलब्ध हो.


जन हितैषी बजट की उम्मीद 
सभी वर्गों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जन हितैषी बजट की उम्मीद है. इसमें शिक्षा, स्वास्थय, पेयजल, एमएसएमई और नवाचार पर नई घोषणाओं की उम्मीद है. अलग से कृषि बजट इस बार आ रहा है, ऐसे में किसानों से जुड़ी कई अहम घोषणा संभावित है.