Rajasthan Budget 2023 News : बजट लीक पर ट्वीट पर ट्वीट, हनुमान बेनीवाल, शेखावत और सतीश पूनियां ने कसा तंज
राजस्थान बजट के लीक होने की जैसे खबर आई, ट्वीटर पर बैक टू बैक ट्वीट होने लगे. जिसमें हनुमान बेनीवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनियां ने ट्वीट कर अशोक गहलोत पर तंज सका.
Rajasthan Budget 2023 News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया. करीब 6 मिनट तक पुराना बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पढ़ते रहे. फिर पीछे से आये महेश जोशी ने कान में कुछ कहा तो सीएम मुस्कुराये...और फिर विपक्ष का हंगामा शुरू हुआ.
विपक्ष ने बजट लीक समेत कई गंभीर आरोप लगा दिये. ये आरोप सदन तक ही सीमित नहीं रहे. ट्वीटर पर भी आरोपों को बौछार शुरु हो गयी. पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा और कहा कि- एक कापी अपने पास रखते तो, पुराना भाषण नहीं पढ़ना पड़ता.
पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक!
गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता।#RajasthanBudget pic.twitter.com/93IPR1PisB
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 10, 2023हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ज्ञात रहे की पूर्व में भी अशोक गहलोत के प्रथम कार्यकाल के दौरान एक विधायक ने बजट की प्रति को बजट पेश होने से पहले ही सार्वजनिक कर दिया था ,ऐसी बातों की पुनरावृति होना किसी भी दृष्टि से उचित नही है !
इधर सतीश पूनियां का राजस्थान बजट भाषण पर किया गया ट्वीट वायरल है- आप भी देखें-
हालांकि की बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण के दौरान हंगामे को देखते हुए सीपी जोशी ने आधे घंटे के लिए कार्यवाही को स्थगित की. आपको बता दें कि ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि पुरानी कॉपी पढ़े जाने की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा हो.