Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान में भाजपा सरकार ने अपना पहला अंतरिम बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए वन और पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन और वन्यजीवों के संरक्षण के लिहाज से वृक्षारोपण का दायरा बढ़ाया जाएगा. एक तरफ जहां ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश की जनता को मानसून में 4 करोड़ पौधे वितरित किए जाएंगे.


बजट में वन-पर्यावरण के लिए क्या- क्या घोषणाएं


- RFBDP परियोजना में 300 करोड़ रुपए से कार्य होंगे


- वृक्षारोपण, ओरण विकास, पौध वितरण, आजीविका संवर्धन आदि कार्य होंगे


- अरावली पहाड़ियों की सुरक्षा के लिए 30 हजार हैक्टेयर में वृक्षारोपण हाेगा


- गोडावन संरक्षण के लिए टनल निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा

- काले हिरणों के लिए जसवंतगढ़ - नागौर में हेबिटाट डवलपमेंट कार्य होंगे


वहीं अरावली की पहाड़ियों के संरक्षण के लिए करीब 30 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में वृक्षारोपण किया जाएगा. वनस्पतियों के संरक्षण और पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए एक म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा. यह म्यजियम जोधपुर के खेजड़ली में बनाया जाएगा, जिसका नाम अमृता देवी बिश्नोई इंडिजीनियस प्लांट म्यूजियम होगा.