Rajasthan Budget 2024: राज्य में गुरुवार को विधानसभा में लेखानुदान पेश किया जाएगा. हालांकि पूर्ण बजट नहीं होगा, लेकिन जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें है. वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी कल सुबह विधानसभा में लेखानुदान पेश करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री और राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज सचिवालय में लेखानुदान को अंतिम रूप दिया. इस मौके पर एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा सहित विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे. लेखानुदान को लेकर विधायकों ने भी अपनी उम्मीदें जताई है.


निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि इस वक्त प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा पेट्रोल डीजल का है. राज्य सरकार को वैट कम कर लोगों को राहत दी जानी चाहिए. इसी तरह सरकार युवा बेरोजगारों को रोजगार नई भर्तियां दें. चिरंजीवी योजना में सुधार करके तरीके से करें ताकि आम आदमी सही लाभ ले सके.

भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने कहा कि अंतरिम बजट आ रहा है इसमें कहीं कोई कमी नहीं रहेगी. टीएडी हाड़ौती, शेखावाटी और मारवाड और मेवाड़ सबको पूरा हक मिलेगा. जनता के अनुरूप बजट आएगा. कांग्रेस ने करीब चालीस हजार करोड़ पानी का पैसा रोक लिया था.


केंद्र सरकार की योजनाएं जल नल आवासीय योजना को बंद करने का काम किया. डबल इंजन की सरकार आने से अब सारे रास्ते खुल गए हैं. इसके अलावा भी नेताओं ने बजट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं.