Rajasthan By-Election: वसुंधरा राजे के बगैर चुनाव प्रचार में उतरी भाजपा नेताओं की फौज, सांसद-विधायक, मंत्री सहित 34 नेता...
Rajasthan By-Election: राजस्थान में भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में सत्ता और संगठन की पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारियों सहित 34 नेता फील्ड में उतरे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभी 8 और 9 नवंबर को तीन विधानसभा क्षेत्र में जनता को साधने की कोशिश करेंगे.
Rajasthan By-Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. 13 नवंबर को मतदान होगा और इससे पहले 11 नवंबर को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस और भाजपा पूरी तरह जोर अजमाइश कर रही है. उपचुनाव में ताकत दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं की पूरी फौज सातों विधानसभा सीटों पर उतार दी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Election: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल!
उपचुनावों को लेकर भाजपा संगठन और सत्ता दोनों में बेहतर तालमेल बनाकर चल रही है. उपचुनावों में भाजपा कार्यकर्ता के साथ सरकार के मंत्रीगण और संगठन के पदाधिकारी आमजन के साथ मिलकर कमल के फूल खिलाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. भाजपा चुनाव में एकजुट और एक मुखी होकर कार्य में लगी हुई है.
भाजपा नेता कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं कि विपक्ष भले ही झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की कोशिश करें, लेकिन प्रदेश की जनता अब उनके भ्रम में आने वाली नहीं है. 5 साल जिस तरह से कांग्रेस ने कुशासन दिया उसके बाद जनता ने उन्हें सबक सिखाते हुए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है और इस बार भी उपचुनाव में कांग्रेस को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सभी सात सीटों पर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है. कांग्रेस बौखला गई है, इसीलिए अब अनर्गल बयान बाजी कर रही है.
भाजपा 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा सभी नेता चुनाव प्रचार के लिए फील्ड में उतर चुके हैं. चुनाव प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कमी खल रही है, लेकिन भाजपा ने सातों विधानसभा सीटों पर क्षेत्रवार और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नेताओं को प्रचार के लिए उतारा है. जिस क्षेत्र में किसी नेता का परिचय शुभ है या फिर किसी जाति विशेष का प्रभाव है. वहां पर उसी कैटेगरी के नेताओं को चुनाव के लिए उतारा है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों उप मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सभी सीटों पर जा रहे हैं. इसके अलावा राजेंद्र राठौड़ को झुंझुनू तथा सतीश पूनिया को दौसा से दूर रखा गया है. विधानसभा उपचुनावों को लेकर प्रवास कार्यक्रम के दौरान गुरुवार 7 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, भागीरथ चौधरी रामगढ़ और दौसा में भाजपा के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करेंगे. इसी तरह दौसा विधानसभा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत माण्डन और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रचार-प्रसार करेंगे.
झुंझुनूं विधानसभा में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, खींवसर विधानसभा में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, सुरेश रावत और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी प्रवास करेंगे.
अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, सरकार के मंत्री गौतम दक, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और महेंद्र कुमावत तथा देवली उनियारा विधानसभा में मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल और विधायक जितेंद्र गोठवाल भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे.
इसी तरह चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची तथा सलूंबर विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, मंत्री हेमंत मीणा, विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और अंकित चेची भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान की अपील करेंगे.