Jaipur : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)  ने का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री के अशोक गहलोत के पास अहम विभाग रहेंगे, जिसमें वित्त, गृह एवं रक्षा, कर, जीएडी, कैबिनेट सैक्रेटरी, डीपीआर का प्रभार है. इसके डॉ महेश जोशी (Dr. Mahesh Joshi) को PHED मंत्री बनाया गया. रमेश मीणा (Ramesh Meena) पंचायती राज मंत्री बने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमाराम चौधरी (Hemaram chaudhary) वन मंत्री बनाए गए हैं. टीकाराम जूली (Tikaram Julie) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बने हैं. परसादीलाल मीणा (Parsadi Lal Meena) को चिकित्सा और स्वास्थय मंत्री बनाया गया है. उदयलाल आजंना (Udayalal Ajanna) सहकारिता मंत्री हैं. डॉ बीडी कल्ला को शिक्षा विभाग दिया है. रमेश मीणा पंचायती राज मंत्री बने हैं. शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) UDH मंत्री बरकरार हैं.


रामलाल जाट (Ramlal Jat) को राजस्व मंत्री बनाया गया है. भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) को PWD मिनिस्टर बनाया गया है. प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) का भी विभाग बदला गया. परिवहन विभाग की बजाय अब खाद्य आपूर्ति विभाग संभालेंगे. राजेंद्र सिंह गुढा को सैनिक कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. पर्यटन मंत्रालय का चार्ज विश्वेंद्र सिंह को दिया गया है. जाहिदा खान को साइंस और टेक्नॉलॉजी राज्य मंत्री बनाया गया है. बृजेंद्र ओला को परिवहन राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.


राज्यमंत्री 
अर्जुन सिंह बामनिया -जनजाति विकास स्वतंत्र प्रभारी पीएचईडी और भूजल राज्यमंत्री
अशोक चांदना - खेल स्वतंत्र प्रभार, डीआईपीआर राज्यमंत्री
भंवर सिंह भाटी - ऊर्जा स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन आईजीएनपी 
राजेंद्र सिंह यादव - उच्च शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मोटर गैराज भाषा पुस्तकालय विभाग गृह व न्याय 
सुभाष गर्ग - तकनीकी शिक्षा आयुर्वेदिक स्वतंत्र प्रभार, जन अभियोग निराकरण कृषि सिंचित क्षेत्र विकास
सुखराम विश्नोई - श्रम फैक्ट्री एंड ब्वॉयलर विभाग, राजस्व 
बृजेंद्र ओला - परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार 
मुरारी लाल मीणा - कृषि विपणन स्वतंत्र प्रभार, पर्यटन नागरिक उड्डयन
राजेंद्र गुढ़ा - सैनिक कल्याण स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड व सिविल डिफेंस स्वतंत्र प्रभार 
जाहिदा- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग स्वतंत्र प्रभार