Rajasthan CET 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान में इस परीक्षा के जरिए राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा समान पात्रता परीक्षा नियम 2022 के तहत 7 सेवाओं के पदों पर रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (10+2 Level) परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी.अभ्यर्थी 11 नवंबर 2022 तक अपना आवेदन फार्म जमा करा सकेंगे.


CET का पूरा नोटिफिकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड
अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार CET का पूरा नोटिफिकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.


राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल 2022 के तहत अभी रिक्तियों का ऐलान नहीं किया गया है. राजस्थान सीईटी 2022 सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के तहत 7 तरह की सेवाओं जिसमें वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, जमादार ग्रेड द्वितीय और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी.


राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा 2022 सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य होगा. साथ ही कुछ पदों के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Admit Card 2022: बस कुछ ही देर में जारी होने वाला है राजस्थान बीएसटी का एडमिट कार्ड, रहें तैयार


फीस निर्धारित, देखें कितनी होगी
समान पात्रता परीक्षा के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. 18 वर्ष से 40 वर्ष के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं,तो वहीं कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 18 वर्ष से 24 वर्ष के युवा परीक्षार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. सामान्य ओबीसी के लिए साढे 450 रुपये फीस निर्धारित की गई है, ओबीसी एनसीएल के लिए 350 रुपये फीस निर्धारित की गई है, तो वही एससी, एसटी के लिए 300 रुपये फीस निर्धारित की गई है.


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में प्रस्तावित किया गया है. आरएसएमएसएसबी CET में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे,जो 300 अंकों के होंगे. इस पेपर के लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित है.