Rajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल कराने का श्रीगणेश होगा.जयपुर कलेक्ट्रेट सहित उपखंड मुख्यालयों पर तैयारियां मुक्कमल हो गई हैं.प्रत्याशी 30 अक्टूबर यानि कल से 6 नवंबर (5 नवंबर रविवार को छोडकर) सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.इस बार जयपुर कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र भरने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार सांगानेर और आमेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र प्रत्याशी संबंधित उपखंड मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे.इसी तरह जयपुर की ग्रामीण क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी संबंधित उपखंड मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे.जयपुर शहर की आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को जयपुर कलक्ट्रेट में गेट नंबर 2, 3, 4 से एंट्री दी जाएगी.कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 1 से किसी भी प्रत्याशी को एंट्री नहीं दी जाएगी.


जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा के प्रत्याशियों का नामांकन कलक्ट्रेट में कमरा नंबर-19 में होगा.वहीं, हवामहल का कमरा नंबर 20, विद्याधर नगर का कमरा नंबर 58, आदर्श नगर का नंबर 26, बगरू का कमरा नंबर 46, सिविल लाइन्स का कमरा नंबर 48, किशनपोल का कमरा नंबर 69 और मालवीय नगर विधानसभा का नामांकन कलक्ट्रेट में कमरा नंबर 73 में रिटर्निंग अधिकारी मालवीय नगर के यहां नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे.


इसी तरह इस बार आमेर,सांगानेर, कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बस्सी और चाकसू के नामांकन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जायेंगे.गौरतलब हैं की कलक्ट्रेट पर नामांकन के समय भीड होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाती है.प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ आती है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, पंजीयन शुरू, ऐसे करें आवेदन