Rajasthan Politics : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची की सरकार है, मंत्री- मुख्यमंत्री कोई काम नहीं कर रहे हैं.


डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची की सरकार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोटासरा ने चेतावनी दी कि राजस्थान में गुजरात मॉडल लागू नहीं होने देंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में बढ़ते हुए महिला अपराध को लेकर कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार है. महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. कांग्रेस के समय शुरू की गई योजनाएं बंद कर दी गई है.


पिछले एक महीने से कोई काम नहीं हुआ- गोविंद सिंह डोटासरा


विकास के कार्यों के वर्क आर्डर काे रोक दिया. पिछले एक महीने से कोई काम नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री सहित मंत्री कोई भी काम नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से कह दिया गया है कि आप तो घूमो राजस्थान. सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं SIT बना दी गई है, लेकिन लोगों को न्याय दिलाएं, अपराधियों को पकड़ो.



सुधार के बजाय योजनाओं का नाम बदल दिया - गोविंद सिंह डोटासरा



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इंदिरा रसोई का नामकरण बदल दिया, लेकिन उसमें और ज्यादा क्या सुधार किए जा सकते हैं. कोई अव्यवस्था है तो वह बताओ.


पेपरलीक में आरोपों पर कहा कि कार्रवाई करो. लाेगों को न्याय दिलाओ माता बहनों की इज्जत को बचाओ ठंड से ठिठुरते लोगों को सर्दी से बचाओ. मंत्रियों में कोई कह रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय मिलना चाहिए था, तो कोई मंत्री कर रहा है कि कीड़े पड़ेंगे, कोई मंत्री कह रहा है ट्रांसफर कर दूंगा तो कोई कुछ कह रहा है.


सिर्फ बयानबाजी में लगे हैं राज्य सरकार के मंत्रियों के एक काम बता दीजिए जो उन्होंने किया हो. सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना बनाने की बात सीएम ने पहले दिन कही थी, लेकिन डेढ़ महीने के आसपास समय हो गया लेकिन कार्य योजना नहीं बनी. आगे भी योजना बनने की संभावना कम ही लगती है. इससे प्रदेश में हर कोई परेशान हैं.



गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद कर दिया - गोविंद सिंह डोटासरा



गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद कर दिया. गुजरात मॉडल यदि कोई मॉडल है देश को बर्बाद करने वाला है. यह जुमला है जिससे पूरा देश बर्बाद हो रहा है. राजस्थान को गुजरात मॉडल नहीं बनने देंगे. राजस्थान का अपना मॉडल होगा. राजस्थान के अधिकारी नेता जनप्रतिनिधि सब सक्षम है. राजस्थान में गुजरात मॉडल की आवश्यकता नहीं है.


नेता प्रतिपक्ष पर डोटासरा ने कहा कि जल्द  घोषणा होगी


पीसीसी चीफ डाेटासरा ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा कि विधानसभा सत्र चलेगा तब जरूरत होगी नेता प्रतिपक्ष की, अभी कोई जरूरत नहीं. कब तक के सवाल पर कहा कि आपसे ज्यादा जल्दी हमारे को है. उम्मीद है 19 जनवरी से पहले नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो जाएगी.



गायों से इनका कोई लेना देना नहीं - डोटासरा



कोटा की गौशाला में गायों के मरने के सवाल पर गोविंद डोटासरा ने कहा की गौ माता की सेवा से इनका कोई लेना देना नहीं है. भाजपा का उपयोग सिर्फ वोट हासिल करने के लिए करती है.


हनुमान बेनीवाल से समझौते पर डोटासरा ने कहा कि हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह एलायंस प्रमुख करेंगे हमारा विषय नहीं है. डोटासरा ने खुद के सीकर लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह फैसला अलाकमान करेगा, मैं नहीं.