Rajasthan Crime: युवक रसोई से लेने गया तेल, अलमारी से गायब हो गए 20 लाख रुपये के जेवर
Jaipur News: राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में चाबी बनाने का झांसा देकर व्यक्ति अपने औजार लेकर अंदर घुसा और अलमारी के लॉक की चाबी बनाने का आधे घंटे तक नाटक करता रहा.
Jaipur News: राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में गली में चाबी बनाने की आवाज लगाकर साइकिल पर घूम रहे एक व्यक्ति को अलमारी के लॉक की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुलाना ललित शर्मा नामक व्यक्ति को काफी महंगा साबित हुआ.
चाबी बनाने का झांसा देकर व्यक्ति अपने औजार लेकर अंदर घुसा और अलमारी के लॉक की चाबी बनाने का आधे घंटे तक नाटक करता रहा. इस दौरान उसने रसोई से सरसों का तेल लाने के लिए ललित शर्मा को भेज दिया और जैसे ही ललित शर्मा रसोई से तेल लाने के लिए गए.
पीछे से अलमारी के लॉकर में रखे तकरीबन 20 लाख रुपये के जेवर समेट कर आरोपी वहां से फरार हो गया. पीड़ित ललित शर्मा ने अपने टू व्हीलर से आसपास के इलाके में आरोपी की तलाश भी की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद ललित शर्मा ने जवाहर नगर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.
पढ़िए राजस्थान क्राइम की एक और खबर
Beawar News: अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, 93 किलो अवैध डोडा और 1,200 ग्राम स्मैक बरामद
Beawar News: ब्यावर में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार तीसरे दिन भी का डीएसटी, बार थाना, साकेत नगर थाना तथा सिटी थाना ब्यावर ने संयुक्त कार्रवाई की. इसमें कुल 93 किलो 350 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 1,200 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बार थाना अधिकारी अमरचंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर नाकाबंदी की गई.
इस दौरान एक कार को रूकवार उसे चेक किया गया तो प्लास्टिक के कट्टों में भरा 45 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में मामला दर्ज करते हुए कार सवार विकास और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अवैध मादक पदार्थ सप्लाई में प्रयुक्त कार भी जब्त की है. इस प्रकार रास थान पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें डीएसटी टीम द्वारा सूचना मिली कि एक कार में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है.
इस पर रास पुलिस टीम ने कार का पीछा कर उसे रुकवाया और कार की तलाशी ली तो उसमे भी प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 47 किलो 960 ग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने कार चालक नीतेश को गिरफ्तार कर लिया और माल परिवहन में प्रयुक्त वाहन का जब्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, सिटी थाना पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना मिलने पर ब्यावर की सांसी बस्ती के पास स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास छावनी फाटक बाहर से एक महिला को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के पास से स्मैक बेचकर प्राप्त 3910 रुपये मिले और 1,200 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद कर सांसी बस्ती निवासी सोनू को गिरफतार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान बार थाना अधिकारी अमरचंद, आनंदपुर कालू थाना अधिकारी हनुमान राम विश्नोई, सिटी थाना अधिकारी रोडू राम तथा डीएसटी की टीम मौजूद रहे.