Rajasthan crime:गाड़ी लूट की वारदात का मुख्य सरगना मुख्य सरगना सत्या उर्फ सत्यनाराण गुर्जर गिरफ्तार
दूदू पुलिस गंभीरता से लेते हुए लूट में सहयोग करने वाले 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मुख्य सरगना की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन कर मुख्य आरोपी सत्या उर्फ सत्यनाराण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी से लूटी हुई गाड़ी और चालक के मोबाइल भी बरामद कर ली है.
Rajasthan crime news: दूदू पुलिस ने गाड़ी लूट की वारदात के मुख्य सरगना सत्या उर्फ सत्यनाराण गुर्जर को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी ने बताया 22 जुलाई कुछ बदमाश जयपुर 200 फुट बाईपास से किराए पर एटिऑस गाड़ी को लेकर निकले थे. पर दूदू थाना क्षेत्र के पड़ासोली साखून मार्ग पर गाड़ी के चालक के साथ मारपीट कर चालक को सड़क किनारे पटकर चालक की नकदी और मोबाइल सहित गाड़ी लूट कर फरार हो गए थे.
मामले को दूदू पुलिस गंभीरता से लेते हुए लूट में सहयोग करने वाले 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मुख्य सरगना की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन कर जगह-जगह दबिश देकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी से लूटी हुई गाड़ी और चालक के मोबाइल भी बरामद कर ली है.
दूदू थाना क्षेत्र के पड़ासोली साखून मार्ग पर जुलाई में कैब चालक के साथ मारपीट कर चालक को सड़क किनारे फेक कर बदमाश गाड़ी लूट कर ले गए थे. बदमाशों ने चालक का मोबाइल व अन्य सामान भी लूट कर ले जाने में सफल रहे थे. थाना अधिकारी राम मिलन मीणा ने बताया के पीड़ित द्वारा दूदू थाने पर 22 जुलाई को मामला दर्ज हुआ. लूट की वारदात को दूदू पुलिस ने गंभीरता से लिया और पुलिस पड़ताल में जुट गई.
लूट की वारदात को खोलने के लिए नेमि चंद शर्मा एसआई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस को वारदात में सहयोग करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गाड़ी को जोधपुर से बरामद कर लिया. बदमाशों ने उसी रात गाड़ी को जोधपुर में एक व्यक्ति को बेच दिया था.
ये भी पढ़ें- जयपुर: 10 रुपए के चक्कर में रात 1 बजे पुलिस नाकेबंदी, सच्चाई सामने आई तो अफसर हैरान
इसकी भनक लगते ही लूट का मास्टर माइंड सत्या उर्फ सत्य नारायण गुर्जर फरार हो गया. साथ ही कई महीनों तक भूमिगत रहा. दूदू पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी. आखिर लूट का मास्टर माइंड को दूदू पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस की विशेष टीम में हेड कांस्टेबल तारा चंद,नरेश, महेंद्र,जीतराम ने अहम भूमिका निभाई.
Reporter- Amit yadav