राजस्थान में छोटी सी दुल्हन-छोटे से दूल्हे की शादी, डांस का वीडियो वायरल
Rajasthan News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो छोटी सी दुल्हन-छोटे से दूल्हे की शादी हो रही है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा दूल्हे के लिबास और एक छोटी सी लड़की दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही है.
Rajasthan News: इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो छोटी सी दुल्हन-छोटे से दूल्हे की शादी की शादी हो रही है. ऐसे तो भारत में बाल विवाह पर बहुत पहले ही रोक लग गई थी. साथ ही लड़के और लड़कियों के शादी की उम्र तय कर दी गई.
वहीं, कोई नियम को तोड़कर शादी करता है तो उसके खिलाफ एक्शन होता है. ऐसे में पिछले दिनों जयपुर पुलिस ने ये सख्त आदेश दिए थे कि इस वेडिंग सीजन हर शादी पर उनकी पैनी नजर बनी रहेगी ताकि प्रदेश में बाल विवाह पर लगाम लगाई जा सके लेकिन 21वीं सदी में भी राजस्थान के कई जिले बाल विवाह करने में नंबर वन हैं.
यहां लोग बिना किसी डर के बच्चों की शादियां करवाते हैं, जिनको न पुलिस का डर है और न ही कानून का. ऐसे में इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का है, ये पता नहीं चल पाया है.
अभी वायरल हो रहे इस वीडियो की लोकेशन के बारे में कोई जानकरी नहीं मिली है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा दूल्हे के लिबास और एक छोटी सी लड़की दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही है. इस शादी में काफी सारे लोग आए हुए हैं. इस वीडियो को देखा ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को न पुलिस का डर है और न ही कानून का.
शादी में गए एक मेहमान ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि राजस्थान में आज भी ये सब हो रहा है, वो भी खुलेआम.
वहीं, एक ने लिखा कि इसे कहते हैं कानून को ठेंगा दिखाना. अब ये वीडियो रियल है या फेक, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इसे देखकर ये समझा जा सकता है कि आज भी राजस्थान के कई इलाकों में बाल विवाह हो रहे हैं, जो इलीगल है.
Note: वायरल वीडियों के आधार पर खबर बनाई गई है. ज़ी मीडिया इसकी इसकी पुष्टि नहीं करता है.