Rajasthan: राजस्थान में बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, सुबह 11 बजे से बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है, दरअसल राजस्थान के लाखों युवा पीटीआई,प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरियन,फायरमैन,मोटरवाहन निरीक्षक भर्ती का परिणाम जारी करने को लेकर सरकार से मांग कर हे थे. लेकिन सरकार ने इन की नहीं सुनी तो आज सोमवार को बेरोजगारों के सब्र का बांध टूट गया. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बका दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पर प्रदर्शन 11:30 बजे से होगा, प्रदर्शन महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में हो रहा है. बेरोजगारो ने पहले भी इस मामले पर सरकार से मांग की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो ये प्रदर्शन करने की नौबत आ गई. 


बलजीत यादव ने भी बेरोजगारों के लिए उठीई मांग 


राजस्थान की गहलोत सरकार (CM Ashok gehlot)को समर्थन देने वाले बहरोड़ (अलवर) के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव (MLA baljeet yadav) सोमवार सुबह जयपुर के सेंट्रल पार्क में काले कपड़े पहन सूर्योदय से दौड़ लगा रहें है, ये दौड़ बिना रुके सूर्य अस्त तक चलेगी.


ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BSTC और B.ED के छात्रों का बड़ा स्टेप, रीट के सिलेबस पर किया फोकस