Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज बसों पर विज्ञापन की तैयारी हुई तो पता चला कि जहां विज्ञापन लगाने है वहां तो बसें भी नहीं है. दरअसल DIPR ने रोडवेज बसों के दोनों साइड और पीछे की तरफ विज्ञापन लगाने के लिए ठेका दिया था. लेकिन जिन एजेंसियों को ये काम दिया गया था उनकी तरफ से बताया गया कि रोडवेज बेड़े में कई डीपो ऐसे है जहां बसें ही नहीं है तो विज्ञापन कैसे लगाएं. जब DIPR के सामने ये सच्चाई आई तो रोडवेज को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी मांगी गई है.


राजस्थान रोडवेज में शामिल होगी 650 बसें


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    राजस्थान रोडवेज में होगी 650 नई बसों की खरीद. 

  • रोडवेज कर्मचारियों व यात्रियों के लिए अच्छी खबर.

  • रोडवेज चेयरमैन आनंद कुमार ने दी सहमति 

  • MD नथमल डिडेल को खरीद प्रक्रिया शुरू करने को कहा 

  • मई में चेयरमैन ने बस खरीद की प्रक्रिया की थी निरस्त

  • निर्धारित दरों से अधिक रेट आने पर निरस्त की खरीद प्रक्रिया 

  • रोडवेज में घटती बस संख्या को देखते हुए चेयरमैन ने फिर से बस खरीद की निविदा जारी करने को कहा

  • करीब 240 करोड़ राशि से 650 से अधिक बसें आएंगी.


रोडवेज में इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत


राजस्थान रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रोनिक बसों की जरूरत महसूस की जा रही है. उत्तराखंड, पंजाब और यूपी सरकारों ने रोडवेज बेड़े को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक बसों में तब्दिल करने की कवायद शुरू भी कर ली है.


ये भी पढ़ें- जयपुर में ब्रिटिश महिला को छेड़ने वाले शख्स ने कटवा ली दाढ़ी-मूंछें, फिर भी हो गया गिरफ्तार