Rajasthan Election 2023: चाकसू में भाजपा ने फिर से रामावतार बैरवा पर किया भरोसा, टिकट मिलते ही कार्यकर्ताओं में जोश
Rajasthan Election 2023: चाकसू (जयपुर)भाजपा ने प्रदेश में चुनाव की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमे पार्टी ने चाकसू विधानसभा से रामावतार बेरवा को दोबारा प्रत्याशी बनाया है.
Rajasthan Election 2023: चाकसू (जयपुर)भाजपा ने प्रदेश में चुनाव की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमे पार्टी ने चाकसू विधानसभा से रामावतार बेरवा को दोबारा प्रत्याशी बनाया है.
क्षेत्र में रामावतार बेरवा को टिकट मिलने की खबर के साथ कार्यकर्ताओ में जोश बढ़ गया और देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में फागी रोड ज्योतिबा फुले सर्किल पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी और रामवतार बेरवा को टिकट मिलने की खुशी में जमकर आतिशबाजी की और बेरवा को साफों व फूल मालाओं से लाद दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, सीपी जोशी, रामवतार बेरवा सहित कई नेताओं के गगन भेदी नारे लगाए. बाद में नीलकंठ मंदिर पर भी जमकर स्वागत किया गया. गौरतलब है कि 2018 के चुनाव में भी भाजपा ने रामवतार बेरवा को चाकसू विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था जो कांग्रेस के प्रत्याक्षी वेदप्रकाश सोलंकी से 3431 मतों से पराजित हो गए थे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: लगातार पांचवीं बार बीजेपी ने दो उम्मीदवारों पर जताया भरोसा,लिस्ट में नाम आते ही बजे ढोल
पार्टी ने जाति समीकरण व कम वोटों से हार की गणित को देखते हुए रामवतार बेरवा को फिर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं अभी तक कांग्रेस ने यंहा से किसी भी नाम की घोषणा नहीं की है.
हालांकि टिकट मांगने वालों में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी , पूर्व विधायक अशोक तंवर, बीएल बेरवा, रितेश बेरवा सहित कई लोग कतार में है. अब पार्टी किस पर भरोसा करेगी यह तो सूची आने के बाद पता चल पाएगा.