Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत ने कसा तंज, कहा- देश की सड़कों पर कुत्तों से ज्यादा ईडी वाले घूम रहे हैं
Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तंज कसने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की उस टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘ईडी देश में कुत्ते बिल्ली से ज्यादा घूम रही है.’
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीसीसी वॉर रूम में अपनी 7 गारन्टियों का ऐलान करने पहुंचे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने ईडी और उसकी कार्रवाई का ज़िक्र भी किया. सीएम ने कहा कि अब तो ऐसी बातें होने लग गई हैं कि कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही है.
कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही है- सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तंज कसने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की उस टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘ईडी देश में कुत्ते बिल्ली से ज्यादा घूम रही है.’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान का ज़िक्र करते हुए सीएम बोले की अब ईडी की प्रतिष्ठा गिर रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस तरह की धारणा ऐजेन्सियों के लिए नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों ने ऐसा क्यों कहा होगा ? क्या इस बारे में सोचा जा सकता है ?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की टिप्पणी का जिक्र
हालांकि मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बात होने लगी तो उन्होंने तत्काल ही सफ़ाई देते हुए कहा कि यह बयान उनका नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यह बात कही थी लेकिन साथ ही उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि आप अन्दाज़ा लगाइए कि क्या परिस्थितियां हुई होगी जो उनको इस तरह का बयान देना पड़ा ?
छापेमारी की कार्रवाई के संदर्भ में अशोक गहलोत का बड़ा बयान
गहलोत ने कांग्रेस शासित प्रदेशों में सरकार के मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा पिछले दिनों की गई छापेमारी की कार्रवाई के संदर्भ में यह बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ आप (एजेंसियां) नौ साल से एक राजनीतिक हथियार बनकर रह गए हो. ईडी केवल विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास जाते है. मोदी जी आपके समझ में नहीं आ रहा लेकिन देश के अंदर आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है.”