CS Usha Sharma Meeting Before Rajasthan Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारियों और कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में कलक्टर्स-एसपी समीक्षा बैठक और कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं, संवेदनशील मतदान केन्द्र, मतदान प्रतिशत सहित प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया.


विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएस उषा शर्मा ने कहा कि में आगामी विधानसभा चुनाव फ्री एंड फेयर करवाने के लिए हम प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं. राज्य के सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कुशलता पुर्वक कार्य कर रहे हैं. ताकि प्रदेश में सुचारू रूप से चुनाव करवा सकें. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधित किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं रहे तथा चुनाव प्रकिया के दौरान पुख्ता कानून व्यवस्था सुनिश्चित हो.


कलक्टर्स-एसपी समीक्षा बैठक 


बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मनोज कुमार साहू, एन.एन. बुटोलिया, निदेशक पंकज श्रीवास्तव, संतोष अजमेरा, सचिव अश्विनी कुमार मोहल, अवर सचिव नवीन कुमार, निदेशक दीपाली मार्सिकर और संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- CM गहलोत ने 42 हजार पशुपालकों के खाते में 176 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर बोले- गौवंश की रक्षा हमने की


सीएस उषा शर्मा ने कहा- आगामी विधानसभा चुनाव फ्री एंड फेयर होगा


बैठक में पुलिस, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, राजस्व, वित्त, परिवहन, गृह, ऊर्जा, कार्मिक, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने विभागों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की प्रगति से मुख्य सचिव और आयोग को अवगत कराया.