Rajasthan Election 2023: सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत जमने लगी है. क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार दिखने लगा है. भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार को तेज गति दी है. इस दौरान शर्मा ने लोगों से सांगानेर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भजनलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 83 में सुमेर नगर, दादू दयाल नगर में संपर्क किया. इसके बाद शर्मा प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वंदेमातरम सर्किल स्थित अमरापुर स्थान पर पहुंचे. यहां सिंधी समाज के साथ अन्य लोगों ने भजनलाल शर्मा का स्वागत किया.  अमरापुर के संत ने भजनलाल शर्मा को विजयश्री का आशीर्वाद दिया. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में वोटिंग से ठीक 5 दिन पहले PM मोदी ने फूंका मंत्र! ये है 10 बड़ी बातें


इसके बाद उन्होंने सांगानेर वार्ड 98 में प्रचार किया और पिंजरापोल गौशाला पहुंचे. गौशाला में लोगों से संपर्क किया और गोपाष्टीम पर गौ पूजन कर मंगलकामना की. वहीं, शर्मा ने मानसरोवर के अरावली एन्क्लेव में शैक्षिक मंथन संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होकर बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील की. 


जनसंपर्क के दौरान भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पृथ्वीराज योजना, आसपास की कॉलोनियों में सीवर लाइन, वंचित कॉलोनियों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराने, सांगानेर क्षेत्र को मानसरोवर मेट्रो लाइन का विस्तार कर जोड़ने की बात कही. इसके साथ ही सांगानेर यातायात समस्या का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया. जनसंपर्क के दौरान भजनलाल शर्मा को लोगों का भरपूर स्नेह मिला. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election News: क्या बीजेपी के दिग्गजों की सभा में नहीं भर पा रही हैं कुर्सियां? जेपी नड्डा की जनसभा में बैठाए गए बच्चे


यह भी पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत ने जारी किया इमोशनल वीडियो, बताई एक वोट की ताकत