Rajasthan Election 2023: राजस्थान के जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर सड़क के किनारे लगा एक होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. यह होर्डिंग पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की जन्मशताब्दी कार्यक्रम का आमंत्रण को लेकर है. इस तरह बीजेपी मुख्यालय के सामने होर्डिंग लगाना प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद विद्याधर नगर सबसे हॉट सीट बनी हुई है. विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट कटने के बाद गरमाया मामला फिलहाल ठंडा नहीं हो रहा है. विद्याधर नगर में पूर्व उपराष्ट्रपति और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट चौंकाने वाला रहा.


टिकट कटने के बाद राजवी की तरफ से आक्रोश जताया गया. प्रतिक्रिया स्वरूप राजवी ने दीया कुमारी पर जुबानी हमला बोला और भैरोसिंह के नाम पर इमोशनल कार्ड खेला. इस सम्बंध में वीडियो में राजवी कहते नजर आए कि भैरोसिंह शेखावत ने पार्टी को बहुत कुछ दिया, लेकिन अब पार्टी क्या कर रही है.


ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! BJP के 450 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया टिकट बेचने का आरोप


इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने राजवी के आवास पहुंचकर उनसे चर्चा की, इसके बाद प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी राजवी को समझाइश की. इसके बाद राजवी ने चुप्पी साध ली.


दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के ठीक बाहर सड़क के किनारे बड़ा सा होर्डिंग लगाया गया। इस होर्डिंग को आमंत्रण पत्र बताया गया। इसमें भैरोसिंह शेखावत की जन्मशताब्दी पर 23 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित करने की बात लिखी गई। शेखावत की पत्नी रतनकंवर शेखावत श्रीभैरोसिंह शेखावत स्मृति संस्थान की ओर से आमंत्रण पत्र बताया.


इस तरह बीजेपी कार्यालय के बाहर आमंत्रण पत्र को होर्डिंग लगाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. आमंत्रण पत्र तो व्यक्तिगत रूप से दिए जाते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह पार्टी पर भैरोसिंह शेखावत के नाम पर प्रेशर पॉलिटिक्स लगाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. खैर, इस बारे में पार्टी नेताओं की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. पार्टी नेताओं ने चुप्पी साध ली है.