Rajasthan Election 2023 Live Voting : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश में शाम 5 बजे तक की वोटिंग का प्रतिशत सामने आ गया है. जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है और 6 बजे तक मतदान चलेंगे. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे. मरुधरा की धरती पर विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग जारी है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. राजस्थान में वोटों की गड़ना 3 दिसंबर को होगी. जिसके बाद ये तय हो सकेगा, कि कौन-सा प्रत्याशी जीता, और किस पार्टी की सरकार बनेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है वोटिंग प्रतिशत



जयपुर में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान


  • जालौर- 64.10, झालावाड़- 73.37, झुंझुनूं- 68.00, जोधपुर- 64.32 प्रतिशत मतदान

  • करौली- 65.12, कोटा- 70.02, नागौर- 66.73, पाली- 60.71, प्रतापगढ़- 73.36 

  • राजसमंद- 66.75, सवाईमाधोपुर- 65.33, सीकर- 68.48 

  • सिरोही- 63.62, टोंक- 68.72, उदयपुर- 64.98 प्रतिशत मतदान

  • अजमेर- 68.75, अलवर- 69.71, बांसवाड़ा- 72.49, बारां- 73.12 प्रतिशत मतदान

  • बाड़मेर- 69.98, भरतपुर- 67.26, भीलवाड़ा- 68.39, बीकानेर- 66.56 प्रतिशत मतदान

  • बूंदी- 70.40, चित्तौड़गढ़- 69.68, चूरू- 70.22, दौसा- 67.29 प्रतिशत मतदान

  • धौलपुर- 74.11, डूंगरपुर- 65.86, गंगानगर- 72.09, हनुमानगढ़- 75.75, जैसलमेर- 76.57 प्रतिशत मतदान


धौलपुर में चारो विधानसभा में 74.11 प्रतिशत हुआ मतदान


  • धौलपुर विधानसभा   73.36

  • बाड़ी विधानसभा      79.28

  • राजाखेड़ा विधानसभा  74.01 

  • बसेड़ी विधानसभा       69.00


 


राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशन


  • कुंभलगढ़ में शाम 5 बजे तक 64.63% प्रतिशत हुआ मतदान

  • राजसमंद में शाम 5 बजे तक 67.49% प्रतिशत हुआ मतदान

  • नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34% प्रतिशत हुआ मतदान

  • डूंगरपुर में 59.83 प्रतिशत, चौरासी में 70.57 प्रतिशत

  • सागवाड़ा में 66.97 प्रतिशत और आसपुर में हुआ 66.23 प्रतिशत मतदान

  •  


करौली की चारो विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 65.12 प्रतिशत मतदान


करौली में 70.26, सपोटरा में 67.50 टोडाभीम में 60.05 और हिंडौन में 63.14 प्रतिशत मतदान


जोधपुर जिले का मतदान प्रतिशत 


  • जोधपुर शहर - 60.63%

  • सरदारपुरा - 60.30%

  • लूणी - 60.70%

  • बिलाड़ा - 61.59%

  • सूरसागर - 62.83%

  • ओसियां - 69.39%

  • लोहावट - 70.67%

  • शेरगढ़ - 70%

  • भोपालगढ़ - 60.92%

  • फलोदी - 63.29%


 


  • जैसलमेर में 72.54 फ़ीसदी

  • पोकरण विधानसभा में 81.12 फ़ीसदी

  • किशनगढ़ में 68.68 फ़ीसदी

  • पुष्कर में 68.27 फ़ीसदी

  • नसीराबाद में 69.8 फ़ीसदी

  • केकड़ी में 67.35 फ़ीसदी

  • ओसियां में 69.39 फ़ीसदी

  • लोहावट में 70.67 फ़ीसदी

  • शेरगढ़ में 70 फ़ीसदी

  • आसींद में 67.38 फ़ीसदी

  • मांडल में 72.65 फ़ीसदी

  • सहाड़ा में 67.24 फ़ीसदी

  • शाहपुरा 66.39 फ़ीसदी

  • जहाजपुर 71.27 फ़ीसदी

  • मांडलगढ़ 72.19 फ़ीसदी

  • सागवाड़ा में 66.97 फ़ीसदी

  • आसपुर में हुआ 66.23 फ़ीसदी मतदान

  • नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34 फ़ीसदी  मतदान


 


चूरू जिले में 5बजे तक मतदान प्रतिशत


  • सादुलपुर में 72.89,

  • तारानगर  76.5 ,

  • सरदारशहर 71.74,

  • चूरू 69.53,

  • रतनगढ 66.56, 

  • सुजानगढ 64.75 प्रतिशत रहा मतदान


यह भी पढ़ें...


किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?


बीकानेर जिले 5 बजे तक का मतदान आंकड़ा 


  • बीकानेर पूर्व 62.50,पश्चिम 69.60 

  • डूंगरगढ़ 66.42, खाजूवाला 67.19

  • कोलायत 71.13, लूणकरणसर 60.80,नोखा 68.20 प्रतिशत मतदान


टोंक विधानसभा में 68.55 फीसदी मतदान


  • निवाई में 66.21 फीसदी मतदान

  • देवली-उनियारा में 69 फीसदी मतदान 

  • फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों पर जारी है मतदान प्रक्रिया