Rajasthan Election 2023 Live Update : राजस्थान में अब तक हुआ 40.27% मतदान, जानें आपके जिले में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
rajasthan chunav 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में करीब 40.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे.
Rajasthan Election 2023 Live Voting: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में करीब 40.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे. मरुधरा की धरती पर विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग जारी है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. राजस्थान में वोटों की गड़ना 3 दिसंबर को होगी. जिसके बाद ये तय हो सकेगा, कि कौन-सा प्रत्याशी जीता, और किस पार्टी की सरकार बनेगी.
अजमेर- 37.86, अलवर- 42.23, बांसवाड़ा- 42.44, बारां- 45.75 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 45.05 , भरतपुर- 40.89 , भीलवाड़ा- 39.74 , बीकानेर- 39.39 प्रतिशत मतदान
बूंदी- 41.21 , चित्तौड़गढ़- 40.96 , चूरू- 40.66, दौसा- 37.28 प्रतिशत मतदान
धौलपुर- 46.30, डूंगरपुर- 38.73, गंगानगर- 43.29 , हनुमानगढ़- 44.68, जैसलमेर- 45.13 प्रतिशत मतदान
चौमूं में दोपहर 1:00 बजे तक 41.97 % हुआ मतदान, भादरा विधानसभा 44.88 प्रतिशत
सांचौर में 1:00 बजे तक 41.08% हुआ मतदान
जालौर- 38.04, झालावाड़- 45.38, झुंझुनूं- 40.19, जोधपुर- 37.68 प्रतिशत मतदान
करौली- 39.12, कोटा- 42.55, नागौर- 38.69, पाली- 36.75, प्रतापगढ़- 43.15
राजसमंद- 39.91, सवाईमाधोपुर- 39.09, सीकर- 39.83
सिरोही- 39.24, टोंक- 41.36, उदयपुर- 37.60 प्रतिशत मतदान
गंगापुरसिटी विधानसभा सीट पर 01 बजे तक 39.46% हुवा मतदान
बामनवास विधानसभा सीट पर 36.39%,
सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पर 37.48%,
खण्डार विधानसभा सीट पर 26.35% हुआ मतदान
भीलवाड़ा
आसींद में - 39.67
मांडल में - 42.55
सहाड़ा में - 37.57
भीलवाड़ा - 36.71
शाहपुरा - 39.33
जहाजपुर - 40.83
मांडलगढ़ - 41.75
कुल जिले में - 39.74 वोटिंग
नोहर 44.4%
संगरिया 42.28
हनुमानगढ़ 45.98
भादरा 44.88
पीलीबंगा 46.61
अजमेर
अजमेर जिले में एक बजे तक हुआ 37.17 प्रतिशत मतदान
किशनगढ़ में 36.13 फीसदी
पुष्कर में 40.6 फीसदी
अजमेर नॉर्थ में 34.34 फीसदी
अजमेर दक्षिण में 33.42 फीसदी
नसीराबाद में 40 फीसदी
ब्यावर में 37.44 फीसदी
मसूदा में 35.85 फीसदी
केकड़ी में 38.83 फीसदी
आहोर विधानसभा में 37.48
जालोर में 34.28
भीनमाल में 34.92
रानीवाड़ा में 42.60,
सांचोंर में 41.08 प्रतिशतं मतदान हुआ
कोटा में 1 बजे तक 40.27% मतदान हुआ
पीपल्दा में 43.24%
सांगोद 44.81%,,कोटा उत्तर 39.81%, कोटा दक्षिण 39.98%
लाडपुरा 42.07%,,रामगंजमंडी 45.25
धौलपुर में चारो विधानसभा में 46.30 प्रतिशत हुआ मतदान
धौलपुर विधानसभा 44.34
बाड़ी विधानसभा 48.65
राजाखेड़ा विधानसभा 48.22
बसेड़ी विधानसभा 33.70
तिजारा- 52.36%
किशनगढ़ बास 43.5%
मुंडावर 43.75%
बहरोड 38.%91
बानसूर 38.%53
थानागाजी 42.2 प्रतिशत
अलवर ग्रामीण 40.44%
अलवर शहर 38.36%
रामगढ़ 45.54%
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ 38.99%
कठूमर 41.71 प्रतिशत
राजसमंद
राजसमंद की सीटों पर दोपहर 1:00 बजे तक कुल 39.91% प्रतिशत हुआ मतदान
भीम में दोपहर 1 बजे तक 40.33% प्रतिशत हुआ मतदान
कुंभलगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 40.03% प्रतिशत हुआ मतदान
राजसमंद में दोपहर 1 बजे तक 38.15% प्रतिशत हुआ मतदान
नाथद्वारा में दोपहर 1 बजे तक 41.10% प्रतिशत हुआ मतदान
करौली की चारो विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 39.12 प्रतिशत मतदान
करौली में 42.51, सपोटरा में 42.64 टोडाभीम में 35.52 और हिंडौन में 36.13 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर
1 बजे तक शिव में सबसे अधिक हुआ मतदान
शिव 43.13
बाड़मेर41.62
बायतू 41.28
पचपदरा 38.75सिवाना 33.96
गुड़ामालानी 40.55
चौहटन 34.54 प्रतिशत हुआ मतदान