Rajasthan vidhan sabha chunav 2023​ : जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र (Adarsh ​​Nagar assembly constituency) में अमृतपुरी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया (viral video) पर वायरल हो रहा है. आदर्श नगर के बूथ संख्या 91 पर शाम 6 बजे बाद लंबी कतारों को दिखाया गया है.


आदर्श नगर के बूथ संख्या 91 का वायरल वीडियो (Viral video of Adarsh ​​Nagar Booth)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां मुस्लिम महिलाएं वोटिंग के लिए कतार में खड़ी नजर आ रही हैं. जी मीडिया ने वीडियो सामने आने के तुरंत बाद बूथ पर जाकर पड़ताल की. बूथ के सेक्टर मजिस्ट्रेट नरेश पाल ने बताया कि यहां पर शाम 6 बजे बाद कुल 200 वोट डाले गए हैं.


मजिस्ट्रेट ने फर्जी वोटिंग से किया इंकार


अंतिम वोटिंग शाम 8:17 बजे तक हुई है. बूथ पर कुल 81.58 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट ने फर्जी वोटिंग की बात से पूरी तरह से इनकार किया है.


शाम 6 बजे बाद के बाद फर्जी वोटिंग 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर विधानसभा क्षेत्र में यह चर्चा बनी हुई है कि शाम 6 बजे बाद यहां फर्जी वोटिंग (fake voting) हुई है. आमतौर पर एक बूथ पर दिनभर में औसतन 1100 से 1200 वोट डाले जाते हैं. ऐसे में इस बूथ पर शाम 6 बजे बाद 200 वोट डलना विशेषज्ञों के लिए सवाल बना हुआ है.