राजस्थान के टॉप 10 अमीर- गरीब और देनदारियों में कांग्रेस के विधायक आगे, 9 सबसे धनी MLA मैदान में उतरे
poorest and richest mla of rajasthan : राजस्थान के टॉप 10 अमीर विधायकों में से 9 एमएलए चुनावी मैदान में उतरे है. आखिर कौन किन किन पार्टियों के कितने विधायक गरीब-कितने अमीर, कितनी देनदारियां कितनी संपत्ति.
poorest and richest mla of rajasthan : राजस्थान के चुनावी महासंग्राम के बीच बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों में सीधी टक्कर है. ऐसे में अब दोनों पार्टियों के संपत्तियों को लेकर बेहद ही रोमांचक आंकड़े सामने आए है. टॉप 10 अमीर विधायकों में से 9 एमएलए चुनावी मैदान में उतरे है. आखिर कौन किन किन पार्टियों के कितने विधायक गरीब-कितने अमीर, कितनी देनदारियां कितनी संपत्ति. देखिए खास रिपोर्ट में !
कांग्रेस के 7 अमीर विधायक मैदान में
राजस्थान के चुनाव समर जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है.ऐसे में यदि अमीर-गरीब विधायकों की बात करे तो दोनों ही मामलों में कांग्रेस पार्टी आगे है,देनदारियां भी कांग्रेस के विधायक आगे है.टॉप 10 अमीरों में कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 2 विधायक चुनावी मैदान में उतरे है.
टॉप 9 अमीर विधायक, जो मैदान में उतरे
प्रत्याशी पार्टी कुल संपत्ति
उदयलाल आंजना (कांग्रेस) 107 करोड़
विश्वेंद्र सिंह (कांग्रेस) 104 करोड़
रफीक खान (कांग्रेस) 49 करोड़
गोपाल लाल शर्मा (बीजेपी) 49 करोड़
राजेंद्र सिंह यादव (कांग्रेस) 44 करोड़
रामकेश मीणा (कांग्रेस) 39 करोड़
प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस) 27 करोड़
अशोक चांदना (कांग्रेस) 26 करोड़
कल्पना देवी (बीजेपी) 43 करोड़
सबसे कम संपत्ति वाले 7 विधायक भी कांग्रेस के
सबसे कम संपत्ति की बात करे तो राजकुमार रोत जो बीटीपी से है,उनकी संपत्ति महज 1,22000 ही है.बीटीपी से ही रामप्रसाद की 14 लाख संपत्ति है.वहीं कांग्रेस के मुकेश भाकर की संपत्ति 5 लाख 92 हजार,रामनिवास गवाडिया की 6 लाख 45 हजार,राजकुमार शर्मा 9 लाख 31 हजार,राकेश पारीक की 17 लाख 27 हजार की संपत्ति है.बीजेपी के अविनाश की 13 लाख 55 हजार,बिहारी लाल की 15 लाख 30 हजार और सीपीआई के बलवान पूनिया की 17 लाख 74 हजार की संपत्ति है.
देनदारी में भी कांग्रेस के सबसे ज्यादा 4 विधायक
अमीर-गरीब के अलावा देनदारियों में टॉप 10 में कांग्रेस के ही विधायक देखे जा रहे है.देनदारियों में कांग्रेस के 7 जिसमें रफीक खान 33 करोड़,अशोक चांदना 21 करोड़,राजेंद्र यादव 14 करोड़,उदयलाल आंजना 12 करोड़,दानिश अबरार 8 करोड़,प्रशांत बैरवा 7 करोड़,अशोक चांदना की 5 लाख की देनदारी है.उम्मीदवारों का पूरा लेखा जोखा आना बाकी है,लेकिन अब तक के आंकड़ों के मुताबिक देनदारिया,अमीर गरीब विधायकों में बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के विधायक अधिक है.
देनदारियों में कांग्रेस के विधायक आगे, 9 सबसे अमीर MLA मैदान में उतरे
जयपुर-राजस्थान के चुनावी महासंग्राम के बीच बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों में सीधी टक्कर है.ऐसे में अब दोनों पार्टियों के संपत्तियों को लेकर बेहद ही रोमांचक आंकड़े सामने आए है.टॉप 10 अमीर विधायकों में से 9 एमएलए चुनावी मैदान में उतरे है.आखिर कौन किन किन पार्टियों के कितने विधायक गरीब-कितने अमीर,कितनी देनदारियां कितनी संपत्ति.देखिए खास रिपोर्ट में !
कांग्रेस के 7 अमीर विधायक मैदान में
राजस्थान के चुनाव समर जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है.ऐसे में यदि अमीर-गरीब विधायकों की बात करे तो दोनों ही मामलों में कांग्रेस पार्टी आगे है,देनदारियां भी कांग्रेस के विधायक आगे है.टॉप 10 अमीरों में कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 2 विधायक चुनावी मैदान में उतरे है.
टॉप 9 अमीर विधायक, जो मैदान में उतरे
प्रत्याशी पार्टी कुल संपत्ति
उदयलाल आंजना कांग्रेस 107 करोड़
विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस 104 करोड़
रफीक खान कांग्रेस 49 करोड़
गोपाल लाल शर्मा बीजेपी 49 करोड़
राजेंद्र सिंह यादव कांग्रेस 44 करोड़
रामकेश मीणा कांग्रेस 39 करोड़
प्रमोद जैन भाया कांग्रेस 27 करोड़
अशोक चांदना कांग्रेस 26 करोड़
कल्पना देवी बीजेपी 43 करोड़
सबसे कम संपत्ति वाले 7 विधायक भी कांग्रेस के
सबसे कम संपत्ति की बात करे तो राजकुमार रोत जो बीटीपी से है,उनकी संपत्ति महज 1,22000 ही है. बीटीपी से ही रामप्रसाद की 14 लाख संपत्ति है. वहीं कांग्रेस के मुकेश भाकर की संपत्ति 5 लाख 92 हजार,रामनिवास गवाडिया की 6 लाख 45 हजार, राजकुमार शर्मा 9 लाख 31 हजार,राकेश पारीक की 17 लाख 27 हजार की संपत्ति है. बीजेपी के अविनाश की 13 लाख 55 हजार, बिहारी लाल की 15 लाख 30 हजार और सीपीआई के बलवान पूनिया की 17 लाख 74 हजार की संपत्ति है.
देनदारी में भी कांग्रेस के सबसे ज्यादा 4 विधायक
अमीर-गरीब के अलावा देनदारियों में टॉप 10 में कांग्रेस के ही विधायक देखे जा रहे है. देनदारियों में कांग्रेस के 7 जिसमें रफीक खान 33 करोड़,अशोक चांदना 21 करोड़,राजेंद्र यादव 14 करोड़, उदयलाल आंजना 12 करोड़,दानिश अबरार 8 करोड़,प्रशांत बैरवा 7 करोड़,अशोक चांदना की 5 लाख की देनदारी है. उम्मीदवारों का पूरा लेखा जोखा आना बाकी है, लेकिन अब तक के आंकड़ों के मुताबिक देनदारिया,अमीर गरीब विधायकों में बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के विधायक अधिक है.